19 January 2023
सोर्स- योगेन शाह
राधिका मर्चेंट ही नहीं, इन एक्ट्रेसेस ने भी वेडिंग फंक्शन के लिए चुने पेस्टल कलर
अंबानी परिवार में फिर से शहनाई बजने वाली है. मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट से सगाई कर ली है.
सोर्स- योगेन शाह
इस दौरान अनंत ने ब्लू पठानी कुर्ता- पायजामा और गोल्डन वर्क जैकेट पहनीं.
सोर्स- योगेन शाह
वहीं, राधिका मर्चेंट ने गोल्डन बेस पर व्हाइट पर्ल हैवी वर्क वाला लहंगा पहना.
सोर्स- योगेन शाह
अनंत और राधिका की सगाई के बाद की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
सोर्स- योगेन शाह
अनंत और राधिका की सगाई के बाद की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
सोर्स- योगेन शाह
दीपिका पादुकोण ने रिसेप्शन में गोल्डन प्लेन बनारसी साड़ी पहनी थी.
सोर्स- इंस्टाग्राम
आलिया भट्ट ने शादी पर सब्यासाची द्वारा डिजाइन की पेस्टल कलर साड़ी पहनी थी, जिसके साथ लॉन्ग वेल उन्होंने कैरी की थी.
सोर्स- इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अली संग निकाह पर ऑफ व्हाइट शरारा पहना था, जिसपर व्हाइट पर्ल से हैवी वर्क हुआ था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
अंकिता लोखंडे ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया गोल्डन लहंगा कैरी किया था, जिसपर मुकेश से काम हो रखा था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने व्हाइट गाउन पहना था, जिसकी चोली पर सिल्वर वर्क हुआ था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा ने गोल्डन लहंगा पहना था, जिसपर व्हाइट सुरोस्की से काम हुआ था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
अनुष्का शर्मा ने भी शादी के लिए पेस्टल कलर चुना था. पाउडर पिंक बेस पर मजेंटा सुरोस्की से काम हुआ था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
करिश्मा तन्ना ने फुल स्लीव्ज चोली के साथ लहंगा कैरी किया था, जिसपर मैचिंग सुरोस्की से काम हुआ था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने व्हाइट साड़ी चुनी थी, जिसपर गोल्डन वर्क हुआ था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
बिपाशा बसु ने भी गोल्डन वर्क वाला लहंगा अपने रिसेप्शन पर पहना था, जिसमें कमर पर सब्यासाची बेल्ट थी.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
उर्फी के BF को इस हसीना ने नशे में किया था Kiss? छिड़ा विवाद, एक्ट्रेस ने बताया सच
8 साल तक डिप्रेशन में रही- झेला तलाक का दर्द, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- बोझ...
कपड़ों पर मिट्टी-कीचड़ में फंसी गाड़ी, धोनी संग सलमान का एडवेंचर, सिंगर ने दिखाई झलक
राहुल मोदी की दुल्हन बनेंगी श्रद्धा, उदयपुर में होगी शाही शादी? भाई ने तोड़ी चुप्पी