राध‍िका को हुआ प्यार? इस एक्टर संग घूमने निकलीं, रिलेशनश‍िप की होने लगी चर्चा

16 May 2025

Credit: Radhika Madan

एक्ट्रेस राधिका मदान सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, इन्हें विहान समत संग मुंबई के एक मॉल में स्पॉट किया गया है. दोनों ही बांहों में बांहें डाले नजर आए.

विहान संग दिखीं राधिका

हालांकि, दोनों की ये फोटो किसी ने पीछे से ली हुई है. दोनों का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये विहान और राधिका ही हैं. 

एक्ट्रेस या विहान की ओर से इसपर अबतक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. कोई कह रहा है कि ये एक फोटोशूट के दौरान की फोटो है. 

तो कुछ कह रहे हैं कि हो सकते हैं दोनों डेट कर रहे हों. किसी ने पीछे से चोरी-छिपे फोटो ले ली, जिसके बाद ये वायरल होने लगी. 

कुछ फैन्स तो पूछ रहे हैं कि क्या दोनों का रिश्ता पक्का हो चुका है? पर अबतक इसपर कोई पुख्ता जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है. 

बता दें कि राधिका हाल ही में फिल्म 'शिद्दत' में नजर आई थीं. इसमें वो सनी कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखी थीं.

वहीं, विहान समत, अनन्या पांडे के साथ कई फिल्में कर चुके हैं. इसमें CTRL और 'कॉल मी बे' शामिल हैं. इसके अलावा ओटीटी पर ये 'मिसमैच्ड 2' में नजर आए थे.