'नहीं मिला पैसा...', 20 साल बाद राधिका आप्टे का छलका दर्द, प्रोड्यूसर पर लगाया आरोप

18 DEC 2025

Photo: X/@radhika_apte

राधिका आप्टे इंडियन सिनेमा की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह इंटरनेशनल फिल्मों और थिएटर प्रोडक्शन में भी एक्टिव रूप से शामिल हैं.

राधिका आप्टे का छलका दर्द

Photo: X/@radhika_apte

हाल ही में वह टिस्का चोपड़ा द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'साली मोहब्बत' में नजर आईं. जिसमें दिव्येंदु शर्मा लीड रोल में हैं.

Photo: X/@radhika_apte

इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पहली फिल्म 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' के प्रोड्यूसर्स द्वारा उनके और उनकी मां के साथ किए गए बुरे बर्ताव के बारे में बात की.

Photo: X/@radhika_apte

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में राधिका आप्टे ने अपनी पहली फिल्म के दौरान अपने मुश्किल अनुभव शेयर किए. उन्होंने खास तौर पर प्रोड्यूसर संगीता अहीर पर उंगली उठाई.

Photo: X/@radhika_apte

राधिका आप्टे ने कहा, 'उन बुरे प्रोड्यूसर्स ने न तो मुझे प्रमोट किया और न ही मुझे पैसे दिए. जब ​​मैंने और मेरी मां ने उनसे कॉन्ट्रैक्ट फाइनल करने के लिए कहा, तो उन्होंने जवाब दिया, 'अरे, उर्मिला मातोंडकर का भी कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं था.'

Photo: X/@radhika_apte

'मुझे नहीं पता कि उन्होंने साइन किया था या नहीं,' लेकिन उन्होंने हमारे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया. महेश मांजरेकर एक बहुत अच्छे इंसान थे.'

Photo: X/@radhika_apte

एक्ट्रेस ने कहा, 'इसीलिए मैं उस फिल्म के बारे में भूल जाना चाहती हूं क्योंकि प्रोडक्शन का अनुभव बहुत खराब था और मैं इस बारे में खुलकर बात करती हूं.'

Photo: X/@radhika_apte

राधिका आप्टे ने यह भी याद किया कि उन्हें 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' में रोल कैसे मिला. उन्होंने बताया कि महेश मांजरेकर ने उन्हें एक स्टेट कॉम्पिटिशन के दौरान देखा था, जहां उनके नाटक 'ब्रेन सर्जन' को अवॉर्ड मिला था.

Photo: X/@radhika_apte

राधिका ने कहा, 'परफॉर्मेंस के बाद वह मेरे पास आए और कहा, 'मैं तुम्हें कास्ट करना चाहता हूं.' उसके बाद, मैंने काफी समय तक किसी फिल्म में काम नहीं किया. मैंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की.

Photo: X/@radhika_apte

अंत में राधिका ने कहा, 'मैं सच में इसे अपनी की हुई फिल्मों में से एक नहीं मानती. लेकिन हां, इसे दो दशक हो गए हैं.'

Photo: X/@radhika_apte