EMI-बिल्स भरने के लिए किया छोटा-मोटा काम, मुश्किल से कमाए पैसे, एक्ट्रेस का छलका दर्द

24 Dec 2025

Photo: Instagram @radhikaofficial

राधिका आप्टे की फिल्म 'साली मोहब्बत' की चर्चा हर जगह हो रही है. एक्ट्रेस ने एक मर्डर्र का किरदार अदा किया है. फैन्स क बीच इनकी एक्टिंग काफी पसंद की जा रही है. 

राधिका का खुलासा

Photo: Instagram @radhikaofficial

फिल्म के प्रमोशन में बिजी राधिका ने बताया कि उनकी जिंदगी में भी एक समय ऐसा आ चुका है, जब उन्होंने भी पैसों के लिए काम किया.

Photo: Instagram @radhikaofficial

राधिका ने कहा- कभी-कभी ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है, जहां काम ही नहीं है. जो आएगा वो करेंगे. हर किसी को अपने बिल्स भरने होते हैं. 

Photo: Instagram @radhikaofficial

हर किसी को ईएमआई भरनी होती है. ऐसे में जो मिलता है वही करना पड़ता है. क्योंकि पैसे भरने के लिए पैसा कमाना भी तो जरूरी होता है.

Photo: Instagram @radhikaofficial

इसलिए कई बार हमें पैसों के लिए काम करना पड़ा है. जो आया हाथ, वो किया है मैंने. कभी-कभी कुछ लोगों के साथ काम करना स्ट्रैटेजिक होता है. 

Photo: Instagram @radhikaofficial

मैंने कई बार फिल्म इसलिए नहीं की क्योंकि उसमें बड़ा स्टार है. मैंने अपने लिए वो फिल्म की. बस एक चीज मुझे पसंद नहीं रही वो ये कि जो लोग देरी से आते हैं सेट पर मुझे उनके साथ काम नहीं करना.  

Photo: Instagram @radhikaofficial

मझे वो लोग बहुत चुभते हैं. मेरा नाम एक बार तुषार कपूर के साथ जुड़ा. मैं लंदन में थी और पेपर में आर्टिकल आ रहे थे कि मैं उनके साथ गोवा में हूं. मुझे इन सबके बारे में पता तक नहीं. 

Photo: Instagram @radhikaofficial