'और पैडिंग अम्मा', मर्दों से भरे सेट पर राधिका के बॉडी पार्ट्स पर हुआ कमेंट, छलका दर्द

22 DEC 2025

Photo; Instagram @/radhikaofficial

राधिका आप्टे साउड फिल्म इंडस्ट्री में बॉडीशेम हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने एक्सपीरियंस पर बात की और बताया कि उनपर इसका कितना गहरा असर हुआ था.

राधिका की आपबीती

Photo; Instagram @/radhikaofficial

राधिका ने किसी फिल्म मेकर का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने बताया कि एक फिल्म के दौरान उनसे ब्रेस्ट और हिप्स पर पैडिंग लगाने के लिए कहा गया था.

Photo; Instagram @/radhikaofficial

स्क्रीन से बातचीत में राधिका बोलीं- मैंने कुछ साउथ इंडियन फिल्में सिर्फ इसलिए की थीं क्योंकि मुझे पैसों की बहुत जरूरत थी. साउथ इंडिया में बहुत शानदार सिनेमा भी बनता है. 

Photo; Instagram @/radhikaofficial

मैं पूरी इंडस्ट्री को एक साथ जज नहीं कर रही हूं, क्योंकि हर इंडस्ट्री में कमाल का काम होता है. लेकिन जिन कुछ फिल्मों में मैंने काम किया, वहां मेरा अनुभव बहुत खराब रहा. 

Photo; Instagram @/radhikaofficial

मुझे याद है कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान, एक छोटे से कस्बे में, मुझे एहसास हुआ कि पूरे सेट पर मैं अकेली महिला हूं. 

Photo; Instagram @/radhikaofficial

मुझसे कहा गया कि मेरे हिप्स और ब्रेस्ट्स पर और पैडिंग लगाओ. वो लोग कह रहे थे- और पैडिंग चाहिए अम्मा. मैं सोच रही थी कि और कितनी पैडिंग? 

Photo; Instagram @/radhikaofficial

किसी इंसान को कितना गोल बना दोगे? लेकिन राधिका ने मना करते हुए कहा कि डायरेक्टर से बोल दो- कोई पैडिंग नहीं होगी.

Photo; Instagram @/radhikaofficial

वो आगे बोलीं- मैं अकेली महिला थी. न मेरा कोई मैनेजर था, न एजेंट. पूरी टीम पुरुषों की थी. उसी वक्त मुझे एहसास हुआ कि ओह माय गॉड. यहां कुछ गलत है. 

Photo; Instagram @/radhikaofficial

राधिका आप्टे तमिल फिल्मों ‘ऑल इन ऑल अजगु राजा’, ‘वेत्री सेलवन’ और ‘काबाली’ में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो तेलुगु फिल्म ‘लेजेंड’ कर चुकी हैं.

Photo; Instagram @/radhikaofficial