रियलिटी शो में नाचीं राधे मां, अभिनव को मारेंगी थप्पड़? गुरमीत-देबीना ने किया Kiss

25 SEPT 2025

Photo: Screengrab

कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में टीवी की फेवरेट एक्ट्रेस अविका गौर दुल्हन बनने वाली हैं. मंगेतर मिलिंद चंदवानी संग उनकी शो में रियल वेडिंग होगी.

अविका-मिलिंद की शादी

Photo: Instagram @avikagor

30 सितंबर को अविका-मिलिंद की शादी संपन्न होगी. शो में शादी की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. टीवी जगत के नामी सितारे उनकी शादी के गवाह बनेंगे.

Photo: Instagram @colorstv

कलर्स की बेटी अविका को आशीर्वाद देने शो में राधे मां आईं. इस ग्रैंड सेलिब्रेशन का हिस्सा बनकर वो खुश हैं. उन्होंने शो में आकर डांस भी किया.

Photo: Screengrab

उन्होंने अविका-मिलिंद के अलावा शो के बाकी कपल्स को भी रिलेशनशिप एडवाइस दी. राधे मां की एक क्लिप सामने आई है जिसमें वो झूमती दिखी हैं.

Photo: Instagram @colorstv

राधे मां ने देबीना को आशीर्वाद दिया. गुरमीत ने राधे मां से कहा- जब मैं कुछ भी बात करता हूं ये मंजुलिका बन जाती है.

Photo: Screengrab

जवाब में राधे मां ने कहा कि वो तुम्हारे लिए पागल है. ये सुनकर गुरमीत ने देबीना पर प्यार लुटाया और सबके सामने उन्हें गाल पर KISS किया.

Photo: Screengrab

रुबीना से पूछा गया क्या अभिनव गुस्सा करते हैं. इसपर उन्होंने हामी भरी, लेकिन एक्टर ने इससे इनकार किया. तब राधे मां ने कहा- अब इसने गुस्सा किया तो मारूंगी एक.

Photo: Instagram @rubinadilaik

शो में राधे मां के आने से खूब मस्ती और हंगामा हुआ. रियलिटी शो में नेहा कक्कड़ ने आकर समां बांधा. सभी अविका को दुल्हन बनते देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

Photo: Screengrab