30 Oct 2025
Photo: Instagram @iamhimanshikhurana
'बिग बॉस 13' से सुर्खियों में आईं हिंमाशी खुराना को पंजाब की 'ऐश्वर्या राय' कहा जाता है. अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करने वाली हिंमाशी आजकल वजन घटाने को लेकर न्यूज में आई हुई हैं.
Photo: Instagram @iamhimanshikhurana
हाल ही में एक इंटरव्यू में हिमांशी ने बताया कि उन्होंने कुछ महीनों में करीब 17 किलो वजन कम किया है. डायट और एक्सरसाइज ने कमाल कर दिखाया है.
Photo: Instagram @iamhimanshikhurana
हिमांशी ने कहा- मैंने वजन घटाने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा था. मैंने सिर्फ अपनी हेल्थ पर फोकस किया है. मुझे बहुत दिक्कतें थीं.
Photo: Instagram @iamhimanshikhurana
मैंने इस बात पर ध्यान दिया कि मुझे बॉडी में परेशानी क्यों आ रही है. मैं सेट पर रहती थी तो काफी चिढ़चिढ़ा महसूस करती थी. लोग मुझे कुछ भी बोल देते थे.
Photo: Instagram @iamhimanshikhurana
मुझे बुरा लगता था. मैंने कुछ नहीं किया. मैंने बस अपनी डायट में बदलाव किए. एक्सरसाइज में बदलाव किए. इसके बाद डॉक्टर से बात की.
Photo: Instagram @iamhimanshikhurana
डॉक्टर की निगरानी में रहकर मैंने अपने अंदर बदलाव किए. तब जाकर मेरी बॉडी के अंदर इतना बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन आया.
Photo: Instagram @iamhimanshikhurana
जो लोग मेरे से मिलते हैं, वो कहते हैं कि ये हिमांशी लग नहीं रही. लेकिन मैं सच कहूं तो वजन कम करके मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.
Photo: Instagram @iamhimanshikhurana