मशूहर एक्ट्रेस का Oops मोमेंट, यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल, VIDEO

13 Nov 2025

Photo: Screengrab

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस पूजा बनर्जी हाल ही में पब्लिक में स्पॉट हुईं. पिछले दिनों पूजा और एक्टर कुणाल दोनों ही एक किडनैपिंग और धोखाधड़ी के केस में फंसे थे.

एक्ट्रेस का ऊप्स मोमेंट

Photo: Screengrab

उसके बाद से पूजा मुंबई में अब स्पॉट हुई हैं. पूजा जब पैप्स के कैमरे में कैद हुईं तो उनका एक ऊप्स मोमेंट भी सामने आ गया.

Photo: Instagram @banerjeepuja

दरअसल, पूजा ने बॉडी हगिंग येलो स्ट्रैपी ड्रेस पहनी थी. इसके साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट और ब्राउन हाई हील्स कैरी की थी. बालों को ओपन रखा था. 

Photo: Instagram @banerjeepuja

मोबाइल पर बात करते हुए पूजा जब स्टूडियो से बाहर आईं और पैप्स को पोज देने लगीं तो वो पीछे मुड़ीं, जिसके बाद उनका ऊप्स मोमेंट हुआ.

Video: Instagram @banerjeepuja

दरअसल, पूजा का इनरवियर साफ नजर आया. पूजा को ये बात पता थी, लेकिन वो बिल्कुल भी इस बात से हिचकिचाई नहीं. बल्कि आराम से पैप्स के कैमरे में कैद हुईं. 

Photo: Instagram @banerjeepuja

यूजर्स पूजा का मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इनरवियर पहना हुआ है, वो बात ठीक है, लेकिन इस तरह शो ऑफ करना भी सही नहीं. 

Photo: Instagram @banerjeepuja

एक और यूजर ने लिखा- आप इनरवियर पहनने का कोई सेंस नहीं. इसमें आप छपरी दिख रही हो. लेकिन हो सकता है ये जानबूझकर भी किया हो. 

Photo: Instagram @banerjeepuja