श्रवण राठौड़ ने दिए कई हिट्स, परिवार भी संगीत जगत से जुड़ा
म्यूजिक कंपोजर श्रवण राठौड़ ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.
उन्होंने अपने साथी नदीम अख्तर सैफी के साथ मिलकर बॉलीवुड को कई बढ़िया गाने दिए.
फिल्म आशिकी से लेकर धड़कन तक उनके हिट कम्पोजिशन ने प्यार की परिभाषा को बदल दिया.
श्रवण के परिवार की बात करें तो का जन्म म्यूजिकल बैकग्राउंड वाले परिवार में हुआ था.
उनके पिता पंडित चतुर्भुज राठौड़, ध्रुपद ट्रेडिशन के सबसे जाने माने आर्टिस्ट थे.
श्रवण ने नदीम के साथ 1973 में काम शुरू किया था. दोनों ने दीवाना, राज, साजन, सड़क, दिलवाले संग कई बॉलीवुड फिल्मों में म्यूजिक दिया था.
2000 के मध्य में दोनों की जोड़ी अलग हो गई थी. हालांकि दोनों 2009 में दोबारा साथ काम करने आए थे, लेकिन ऐसा हो ना सका था.
श्रवण अब अपने बेटों संजीव और दर्शन के म्यूजिक करियर पर ध्यान दे रहे थे.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
TV से फिल्मों में किया स्विच, गुड लुक्स भी नहीं आए काम, एक्ट्रेस बोली- उम्मीद...
इस साल इन हसीनाओं के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, मां बन बदली जिंदगी
न शादी की- न बच्चे, सुकून में 47 साल की एक्ट्रेस, बोली- निभाने वाला नहीं मिला...
'अतीत में जो किया, उसके लिए शर्म नहीं', हेटर्स को सनी लियोनी का जवाब, बोलीं- पछतावा...