जल्द 'दबंग 4' से धमाल मचाएंगे सलमान खान! अरबाज खान ने दिया बड़ा हिंट

22 NOV 2025

Photo: Instagram/@arbaazkhanofficial

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की दबंग फ्रेंचाइजी सुपरहिट है. इस फिल्म के अब तक तीन सीक्वल आ चुके है और तीनों ही काफी हिट रहे हैं.

दबंग 4 पर शुरू होगा काम

Photo: YT/T-Series

2019 में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर दबंग 3 की रिलीज के बाद से ही फैंस अब बेसब्री से दबंग 4 का इंतजार कर रहे हैं.

Photo: YT/T-Series

ऐसे में फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. जल्द ही चुलबुल पांडे एक बार फिर अपने दबंग अंदाज में नजर आने वाले हैं. इस बात को खुद अरबाज ने कंफर्म किया है.

Photo: YT/T-Series

दरअसल Zoom से बात करते हुए, अरबाज ने कहा, 'हम अभी इस पर काम कर रहे हैं. यह कुछ ऐसा है जो पाइपलाइन में है, लेकिन मुझे टाइमलाइन नहीं पता..'

Photo: Instagram/@arbaazkhanofficial

अरबाज ने कहा, 'हर कोई पूछता रहता है कि दबंग 4 कब आने वाली है, और अभी मेरे पास यही एकमात्र जवाब है. लेकिन सलमान से बात करने के बाद ही बात आगे बढ़ेगी.'

Photo: Instagram/@arbaazkhanofficial

एक्टर ने कहा, 'यह कुछ ऐसा है जिस पर सलमान और मैं चर्चा करेंगे और करेंगे. मुझे नहीं पता कब, लेकिन जब भी यह होगा, यह कुछ ऐसा होगा जिसका इंतजार रहेगा.'

Photo: Instagram/@arbaazkhanofficial

पर्सनल लाइफ की बात करें तो अरबाज और उनकी पत्नी शूरा खान ने बीते महीने अक्तूबर में अपने पहले बच्चे का वेलकम किया. अरबाज खान और शूरा बेटी के जन्म के बाद बेहद खुश हैं.

Photo: Yogen Shah