विदेश में प्रियंका संग कॉमेडियन जाकिर खान ने किया लंच, देसी गर्ल बोलीं- शुक्रिया

8 Oct 2025

Photo: Instagram/@zakirkhan_208

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब विदेश की क्वीन भी बन चुकी हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपने न्यूयॉर्क स्थित घर पर पति निक जोनस और बेटी मालती संग रह रही हैं.

प्रियंका से मिले जाकिर

Photo: Instagram/@priyankachopra

इस बीच उन्होंने कॉमेडियन जाकिर खान से मुलाकात की. दोनों संग न्यूयॉर्क में लंच के लिए निकले थे. जाकिर ने इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Photo: Instagram/@priyankachopra

जाकिर खान विदेश में टूर पर हैं. उन्होंने कनाडा से लेकर अमेरिका के न्यूयॉर्क तक में शो किए. उनके शोज में कई अमेरिकन कॉमेडियन भी पहुंचे. इस बीच उन्होंने प्रियंका चोपड़ा संग लंच भी किया.

Photo: Instagram/@zakirkhan_208

लंच की फोटो जाकिर खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. इसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा खड़ी पोज कर रही हैं. कॉमेडियन ने लिखा, 'क्वीन के साथ टूर का आखिरी लंच.'

Photo: Instagram/@zakirkhan_208

इसके बदले में प्रियंका ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- आपके ह्यूमर और क्रिएटिविटी के लिए शुक्रिया जाकिर खान. आपसे मिलकर अच्छा लगा.

Photo: Instagram/@zakirkhan_208

यहां भी प्रियंका की तारीफ करने में जाकिर पीछे नहीं रहे. उन्होंने इस फोटो को री-शेयर कर प्रियंका को उनकी दयालुता और लोगों को राह दिखाने के लिए शुक्रिया कहा.

Photo: Instagram/@zakirkhan_208

कुछ दिन पहले ही प्रियंका चोपड़ा मुंबई में थीं. उन्होंने नवरात्रि में मां दुर्गा के दर्शन किए. इसके अलावा बुलगरी के मुंबई स्टोर से जुड़ा इवेंट भी अटेंड किया था.

Photo: Instagram/@priyankachopra