सीक्रेट अफेयर के बाद छोड़ना पड़ा बॉलीवुड, क्यों चुप रहीं प्रियंका? डायरेक्टर ने खोले राज

17 SEPT 2025

Photo: Instagram @priyankachopra

इंडस्ट्री में प्रियका चोपड़ा के काम के साथ-साथ रिलेशनशिप की भी चर्चा होती रही है. हाल ही में डायरेक्टर प्रह्लाद कक्कड़ ने उनके एक सीक्रेट अफेयर के बारे में बात की. 

जब प्रियंका को लेकर बनी बातें

Photo: Instagram @priyankachopra

हालांकि प्रह्लाद ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि वो शाहरुख खान के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस अफेयर को खूब उछाला गया था लेकिन प्रियंका ने कभी एक शब्द नहीं कहा.

Photo: Instagram @adman.madman

प्रह्लाद बोले- प्रियंका बहुत ही प्यारी हैं और उनके साथ काम करना हमेशा शानदार होता है. वो बहुत एम्बिशियस और फोकस्ड हैं. उनमें एक ऐसी गरिमा है जिसे वो किसी को भी छूने नहीं देतीं. 

Photo: Instagram @priyankachopra

इसलिए जब उनके 'उस' अफेयर पर लोगों ने बातें बनाई, तो प्रियंका ने कभी कोई कमेंट नहीं किया. बाकी सब लोग बातें कर रहे थे, लेकिन उन्होंने अपनी गरिमा बनाए रखी. 

Photo: Instagram @priyankachopra

अगर वो रिश्ता कोई मामूली होता, तो प्रियंका शायद हंसतीं, लेकिन ये रिश्ता उनके लिए बहुत सीरियस था. इसलिए उन्होंने इसे पब्लिकली लाना नहीं चाहा और न ही इस पर चर्चा करना चाहा.

Photo: Instagram @priyankachopra

प्रह्लाद ने प्रियंका के उस कदम को भी सराहा जब उन्होंने इसके बाद बॉलीवुड छोड़कर विदेश में खुद की पहचान बनाई. उन्होंने कहा कि ऐसा बहुत कम लोग कर पाते हैं.

Photo: Instagram @priyankachopra

वो बोले कि जब इंडस्ट्री ने तय कर लिया था कि प्रियंका यंग एक्ट्रेसेज के बीच अब उम्रदराज हो गई हैं, तब वो विदेश गईं और वहां जाकर सफल हुईं.

Photo: Instagram @priyankachopra

ऐसा जोखिम उठाना आसान नहीं होता. वो पहले बड़े रोल पा रही थीं, अच्छी भूमिकाएं मिल रही थीं, लेकिन उन्होंने सोचा, "फिक्र नहीं, मैं अपना करियर फिर से शुरू करने जा रही हूं."

Photo: Instagram @priyankachopra

प्रियंका सालों बाद एस एस राजामौली की फिल्म में महेश बाबू के साख दिखेंगी. वहीं उनकी हॉलीवुड फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट भी आने वाली है.

Photo: Instagram @priyankachopra