जब प्रियंका चोपड़ा ने लगाई थी रणवीर इलाहबादिया की क्लास, समझाया था परिवार का महत्व

13 FEB 2025

Credit: Instagram

यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया जब से अश्लील जोक विवाद में फंसे हैं, उनके पुराने वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. 

सवाल सुन चौंकी पीसी

अब एक और वीडियो सामने आया है जहां ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा उन्हें परिवार का महत्व समझाती दिख रही हैं. 

2022 में प्रियंका रणवीर के पॉडकास्ट में शामिल हुई थीं, जहां रणवीर ने उनसे पूछा था कि क्या वो अब भी फैमिली फंक्शन्स में जाती हैं, क्योंकि अब वो काफी फेमस हैं?

प्रियंका रणवीर का सवाल सुन पहले तो चौंकीं, फिर बोलीं तो आपके कहने का मतलब है कि अब मैं फेमस हूं तो अपने भाई की बारात में डांस नहीं कर सकती!

जब रणवीर ने हामी भरते हुए शायद कहा तो प्रियंका ने उन्हें समझाया कि शायद नहीं भाई. जरूर नाचूंगी. मेरे भाई हो या मेरे कजिन्स. परिवार मेरे लिए जरूरी है. 

मेरा फेम मेरे काम का हिस्सा है, ये मुझे डिफाइन नहीं करता है. ये बात मुझे बहुत क्लियर है. मैं जीने के लिए फेमस नहीं हूं. 

मैं जीने के लिए काम करती हूं, और फेम उसके साथ आता है. इसे मैं कंट्रोल नहीं कर सकती. ये कुछ ऐसा है जो मुझ पर थोपा गया है.

बता दें, रणवीर ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो में पैरेंट्स की इंटीमेट लाइफ को लेकर अश्लील जोक्स किए थे. यूट्यूबर के माफी मांग लेने के बावजूद उनके खिलाफ विरोध जारी है. 

वहीं प्रियंका चोपड़ा फिलहाल भारत में ही हैं. हाल ही में उनके छोटे भाई सिद्धार्थ की शादी हुई है, जहां पीसी ने खूब रंग जमाया था.

Read Next