LIVE कॉन्सर्ट में निक के पास दौड़ीं प्रियंका चोपड़ा, स्टेज पर पति संग किया Liplock, दिखी केमिस्ट्री

5 Jan 2026

Photo: Instagram @priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस दुनियाभर के फैंस के फेवरेट कपल हैं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को मदहोश कर देती है.

प्रियंका-निक का रोमांस

Photo: Instagram @priyankachopra

पावर कपल प्रियंका और निक के रोमांटिक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. अब कपल का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस क्रेजी हो गए हैं. 

Photo: Instagram @priyankachopra

वायरल वीडियो में निक जोनस एक कॉन्सर्ट में लाइव परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं. तभी प्रियंका स्टेज पर भागते हुए निक के पास जाती दिखीं.

Video: youtube @justafangirl1996

प्रियंका ने निक को स्टेज पर ही प्यार से गले लगा लिया और दोनों ने एक दूसरे संग लिपलॉक किया. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को दीवाना कर रही है. 

Photo: Instagram @priyankachopra

लाइव कॉन्सर्ट में ही निक ने प्रियंका पर प्यार लुटाया. उन्होंने प्रियंका को आई लव यू कहा.

Photo: Instagram @priyankachopra

प्रियंका और निक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. फैंस दोनों को बेस्ट कपल बता रहे हैं.

Photo: Instagram @priyankachopra

बता दें कि प्रियंका और निक की शादी को 8 साल होने वाले हैं. मगर दोनों के बीच का रिश्ता आज भी अटूट है. अपनी बेटी मालती संग दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. 

Photo: Instagram @priyankachopra

Read Next