21 DEC 2025
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका चोपड़ा भले ही पति निक जोनस के साथ अमेरिका में रहती हों, लेकिन हर साल उनकी लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने बताया कि उनकी सास हर साल उन्हें करवा चौथ की सर्गी भेजती हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका बोली- निक तो कहते हैं कि वाह मेरी अच्छी सेहत के लिए तुम खाना नहीं खा रही हो. ये मेरा फेवरेट फेस्टिवल है.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका ने आगे एक रोमांटिक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि व्रत खोलने के लिए उन्होंने इतनी अलग-अलग जगह चांद ढूंढने की कोशिश की है.
Photo: Instagram @priyankachopra
एक बार निक का शो था एक स्टेडियम में, रात के 11-12 बज गए, वहां भी ढूंढते रहे थे, लेकिन चांद नहीं मिला.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका बोलीं- स्टेडियम में बादल घिरे हुए थे, बारिश आने वाली थी. 60-70 हजार लोग, और वो शो करे जा रहे हैं, लेकिन चांद दिख ही नहीं रहा.
Photo: Instagram @priyankachopra
ये बड़ी रोमांटिक चीज है, जो मैं आपको बताने जा रही हूं. वो अपने प्लेन से मुझे बादलों के ऊपर लेकर गए. वहां पर जाकर मैंने व्रत खोला.
Photo: Instagram @priyankachopra
कपिल-अर्चना ये सुनकर हैरान रह गए. फिर कॉमेडियन ने कहा- बादलों में फिर सिर्फ व्रत ही खोला या फिर...? तो प्रियंका ने मुंह बनाते हुए जवाब में कहा- मिठाई भी खाई.
Photo: Instagram @priyankachopra