31 Jan, 2023
प्रियंका ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, पापा निक की कार्बन कॉपी है क्यूट मालती
कैसी दिखती है मालती मारिया?
लो जी, जिसका सभी को इंतजार था वो पल आ ही गया. प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती का चेहरा रिवील कर दिया है.
Pic Credit: urf7i/instagram
प्रियंका की बेटी की ये क्यूट फोटोज देखकर आपका दिन बन जाएगा. अब ये भी जान लीजिए वे दिखती किसकी तरह हैं.
मालती प्रियंका चोपड़ा जैसी तो बिल्कुल भी नहीं दिखती है. एक्ट्रेस की बेटी निक जोनस की कार्बन कॉपी है.
कहते हैं बेटियां पापा जैसी दिखती हैं. प्रियंका की बेटी मालती की शक्ल काफी हद तक उनके पिता निक से मेल खाती है.
प्रियंका ने बेटी के साथ जोनस ब्रदर्स के हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम सेरेमनी को अटेंड किया था. यहां पूरा जोनस परिवार मौजूद था.
प्रियंका ने पहली बार बेटी संग पब्लिक अपीयरेंस दी. बेटी संग वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है.
प्रियंका बेटी को गोद में पकड़े नजर आईं. बेटी को पैंपर करती हुई प्रियंका को देखना बड़ी ट्रीट है.
प्रियंका की बेटी मालती एक साल की हो गई है. मालती की फोटोज छाई हुई हैं.
मां प्रियंका की गोद में खेलती मालती की क्यूट अदा पर फैंस दिल हार रहे हैं. फैंस ने स्टारकिड पर प्यार लुटाया है.
मालती ने व्हाइट आउटफिट के साथ व्हाइट हैडबैंड पहना है. इस लुक में मालती एंजेल जैसी लगी.
ये भी देखें
'मर जाऊंगी...' जीवनसाथी की तलाश में 48 साल की एक्ट्रेस, करेगी तीसरी शादी?
करोड़ों कमाती हैं अर्चना, पहनी रॉयल डायमंड रिंग, कीमत में खरीद सकते हैं लग्जरी अपार्टमेंट
5 साल छोटे करोड़पति सिंगर को डेट कर रहीं दिशा पाटनी? हाथों में हाथ डाले दिखे, Video
सात जन्मों के बंधन में बंधे नूपुर-स्टेबिन, इमोशनल हुईं कृति सेनन, बोलीं- नो नजर