17 Oct 2025
Photo: Instagram @priyankachopra
ग्लोबल आयकॉन प्रियंका चोपड़ा ने दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज की. लंदन में अपने दोस्तों के साथ प्रियंका ने जश्न मनाया.
Photo: Instagram @priyankachopra
इस दौरान की कुछ तस्वीरें प्रियंका ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस रेड बॉडी फिटेड शियर ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra
डिजाइनर राहुल मिश्रा ने इस गाउन को तैयार किया है. प्रियंका ने ड्रेस के मैचिंग की लिपस्टिक लगाई है और बालों को बन के रूप में बांधा हुआ है.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए लिखा है- मैंने प्लान नहीं किया था कि मैं इस आउटफिट में स्टैंडआउट होऊंगी. लेकिन मैंने रेड पहनना चुना है.
Photo: Instagram @priyankachopra
फैन्स प्रियंका के लुक की तारीफ कर रहे हैं. हर कोई उनके अंदाज, स्वैग और एटीट्यूड पर दिल हार रहा है. फैन्स उनपर प्यार लुटा रहे हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra
एक फैन ने लिखा- निक जीजू कहां हैं. वो अगर इन तस्वीरों में आपके साथ होते तो मजा ही आ जाता. बेटी मालती को भी आपको फोटोज में रखना चाहिए था.
Photo: Instagram @priyankachopra
बता दें कि कुछ दिन पहले प्रियंका इंडिया आई थीं. दिल्ली में वो अपनी मैनेजर के बर्थडे सेलिब्रेशन का हिस्सा बनी थीं. दोनों की काफी अच्छी बॉन्डिंग है.
Photo: Instagram @priyankachopra