09 Nov 2025
Photo: Screengrab
भारती सिंह इस वक्त अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं. इसी खुशी के बीच उन्हें अपने पति हर्ष लिंबाचिया से महंगा तोहफा भी मिला.
Credit: Credit name
हर्ष ने भारती के लिए 20 लाख रुपये की सबसे खास घड़ी खरीदकर उन्हें गिफ्ट की. इसे उन्होंने कैमरा पर भी कैप्चर किया. कॉमेडियन अपना गिफ्ट पाकर खुशी के मारे इमोशनल हो गईं.
Photo: Screengrab
वीडियो के दौरान भारती ने अपनी घड़ी फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने चीख-चीखकर प्रियंका चोपड़ा का नाम लिया, जो उस घड़ी की ब्रैंड एंबेसडर हैं. भारती ने ग्लोबल स्टार से कहा कि उन्होंने घड़ी खरीद ली है.
Photo: Screengrab
भारती ने कहा, 'प्रियंका चोपड़ा हमने भी घड़ी ले ली, सुन रही हो?' जिसपर हर्ष ने कहा कि क्या ग्लोबल स्टार उनके व्लॉग देखती होंगी? इसके बाद भारती ने फैंस से अपील की कि वो उनके वीडियो को प्रियंका तक पहुंचाए.
Video: INstagram bhartisingvlog
अब लगता है कि भारती और हर्ष की अपील ने अपना जादू दिखा दिया है क्योंकि प्रियंका ने कपल के व्लॉग पर कमेंट करके उन्हें मुबारकबाद दी है. वो भारती को घड़ी के साथ देखकर खुश हुईं.
Photo: Screengrab
ग्लोबल स्टार ने भारती के व्लॉग पर कमेंट किया, 'मैं देख रही हूं और तुमपर ये घड़ी इतनी अच्छी लग रही है, मुझसे भी ज्यादा. तुम बुलगरी की अगली एंबेसडर हो. बस अभी तक उन्हें मालूम नहीं था. आपको और आपके परिवार को ढेर सारा प्यार.'
Photo: Instagram @priyankachopra
फैंस प्रियंका के इस जेस्चर से काफी खुश दिखे. उन्हें ये देखकर अच्छा लगा कि एक्ट्रेस भारती सिंह के व्लॉग देखती हैं और उनकी खुशी में शामिल हुई हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra