22 OCT 2025
Photo: Instagram @priyankachopra
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में परिवार संग धूमधाम से दिवाली का जश्न मनाया. एक्ट्रेस ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra
दिवाली सेलिब्रेशन के फोटोज में प्रियंका रेड कलर के सूट में सुपर स्टनिंग लगीं, वहीं, इंडोवेस्टर्न में निक जोनस भी काफी जंच रहे हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका अपनी नन्ही बेटी मालती और पति निक संग पूजा भी करती नजर आईं. लिटिल मालती को पूजा करते देख फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं.
Video: Instagram @priyankachopra
प्रियंका की प्रिंसेस ने दिवाली के मौके पर रंगोली भी बनाई. एक तस्वीर में वो दीयों को डेकोरेट करती दिखाई दीं.
Photo: Instagram @priyankachopra
निक और नन्ही मालती को प्रियंका संग त्योहार मनाते देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस प्रियंका की परवरिश और संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra
दिवाली पर प्रियंका और निक की लाडली बेटी ऑरेंज कलर के लहंगा चोली में बेहद क्यूट लगीं. मालती ने हेयरबैंड और बिंदी लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका ने विदेश में अपने और बेटी मालती के दोस्तों के लिए दिवाली पार्टी भी होस्ट की. एक्ट्रेस की सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंटरटनेट पर छाई हुई हैं. आपने देखी क्या?
Photo: Instagram @priyankachopra