29 Sept 2025
Photo: Instagram @priyankachopra
देली गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी इंस्टा पोस्ट से फैंस का दिल जीतती रही हैं. उनकी नई पोस्ट भी हमेशा की तरह मैजिकल है.
Photo: Instagram @priyankachopra
एक्ट्रेस ने शॉर्ट न्यूयॉर्क ट्रिप की झलक दिखाई है. उनके साथ दीया मिर्जा और ईशान खट्टर भी नजर आए. प्रियंका कभी शाहिद कपूर संग रिलेशन में थीं. उनके भाई ईशान संग प्रियंका का बॉन्ड लोगों को सरप्राइजिंग लगा है.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका फोटो में पति निक जोनस और बेटी मालती पर प्यार लुटाती दिखीं. मालती की क्यूट झलक ने फैंस का दिल खुश कर दिया है.
Photo: Instagram @priyankachopra
एक्ट्रेस ने बेटी पर जी-भरकर प्यार लुटाया. वो बेटी को पैंपर करती दिखीं. निक ने बेटी के इस ट्रिप को मेमोरेबल बनाने की हर संभव कोशिश की.
Photo: Instagram @priyankachopra
निक के भाइयों ने भी उन्हें इस ट्रिप पर जॉइन किया. दोनों मालती संग खेलते दिखे. प्रियंका की बेटी को डांस करते हुए भी देखा गया.
Photo: Instagram @priyankachopra
मालती ने पूल में अपनी डॉल संग फन किया. मालती की कैंडिड फोटोज फैंस के बीच वायरल हैं. एक तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी बेटी संग वैनिटी में नजर आईं.
Photo: Instagram @priyankachopra
मालती के साथ उनके फ्रेंड्स भी मौजूद थे. प्रियंका वेकेशन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा संग चिल करती दिखीं. न्यूयॉर्क की सड़कों पर उनका याराना दिखा.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका की इस पोस्ट पर दीया ने कमेंट कर लिखा- आई लव यू. वर्कफ्रंट पर, एक्ट्रेस की अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म डायरेक्टर राजामौली संग होगी.
Photo: Instagram @priyankachopra