'कपिल शर्मा तैयार रहना', प्रियंका चोपड़ा का चैलेंज, मुंबई में होने वाला है धमाल

10 Dec 2025

Photo: Instagram/@priyankachopra/@kapilsharma

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म 'वाराणसी' को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म 2027 में रिलीज होगी. इस बीच एक्ट्रेस अमेरिका से मुंबई आई हैं.

कपिल के शो में आएंगी प्रियंका?

Photo: Instagram/@priyankachopra

प्रियंका के मुंबई आने के साथ ही उनके कॉमेडियन कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो में शिरकत करने की खबरें आने लगी हैं. इसका कारण खुद प्रियंका की शेयर की फोटो है.

Photo: Instagram/@kapilsharma

प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फ्लाइट में बैठे हुए फोटो शेयर की. इसमें उन्हें आई मास्क लगाए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'कपिल शर्मा तुम तैयार रहना.'

Photo: Instagram/@priyankachopra

इसके साथ उन्होंने #Mumbai लिखा और 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को टैग किया. एक और पोस्ट में एक्ट्रेस ने कार से सेल्फी शेयर की और लिखा- मुंबई मेरी जान.

Photo: Instagram/@priyankachopra

प्रियंका की इंस्टा स्टोरी के जवाब में कपिल शर्मा ने उनकी फोटो शेयर कर लिखा, 'मैं तैयार हूं प्रियंका चोपड़ा. पत्नी को पहले से ही शॉपिंग के लिए भेज दिया है.'

Photo: Instagram/@kapilsharma

कपिल और प्रियंका की बातचीत से माना जा रहा है कि एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'वाराणसी' का प्रमोशन करने के लिए 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 4 में शिरकत करने वाली हैं.

Photo: Instagram/@priyankachopra

हाल ही में कपिल ने शो के सीजन 4 की शूटिंग से फोटोज शेयर की थी. इसमें उन्हें ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में सोफा पर बैठे हंसते हुए देखा गया था.

Photo: Instagram/@kapilsharma

डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' से प्रियंका चोपड़ा भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं. इसमें उनके साथ महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन होंगे. पिक्चर का पहला लुक नवंबर में रिलीज हुआ था.

Photo: Instagram/@priyankachopra