ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस का हुआ निधन, प्रियंका-करीना ने जताया दुख, दी श्रद्धांजलि

12 Oct 2025

Photo: AFP

हॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'गॉडफादर' के लिए ऑस्कर जीत चुकीं एक्ट्रेस डाएन कीटन अब हमारे बीच नहीं रहीं. 11 अक्टूबर के दिन उनका निधन हो गया है.

डाएन कीटन का निधन

Photo: AFP

डाएन की मौत से पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री हैरान है. वो 79 साल की थीं. उनके लिए अब हर कोई शोक मना रहा है. ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और बॉलीवुड की डीवा करीना कपूर ने भी एक्ट्रेस को अपनी श्रद्धांजलि दी है.

Photo: AP

प्रियंका ने डाएन को श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम पर उन्हें क्विन कहा. इसके साथ एक्ट्रेस ने एक हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर की.

Photo: Instagram @priyankachopra

वहीं करीना ने उनके आइकॉनिक किरदार 'एनी हॉल' को याद किया. एक्ट्रेस ने डाएन को श्रद्धांजलि देते वक्त उन्हें सच्ची आर्टिस्ट कहा, और उन्हें सिनेमा में उनकी शानदार परफॉरमेंस के लिए धन्यवाद किया. 

Photo: Instagram @kareenakapoorkhan

करीना और प्रियंका के अलावा फिल्ममेकर जोया अख्तर ने भी ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस की मौत का शोक मनाया. उन्होंने डाएन की तारीफ में कई बातें लिखीं और उन्हें श्रद्धांजलि दी. 

Photo: Instagram @zoieakhtar

बता दें कि डाएन कीटन का निधन अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ. वो एक सिंगल मदर थीं. उनके दो बच्चे थे जिनमें से एक बेटा ड्यूक कीटन और एक बेटी डेक्सटर कीटन हैं.

Photo: AP

डाएन को आमतौर पर दुनियाभर में लोग गॉडफादर फिल्म सीरीज से जानते हैं, जिसमें उन्होंने एडम्स का रोल प्ले किया था. ये फिल्म सीरीज हाल ही में इंडिया में री-रिलीज भी हुई है.

Photo: AP