फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
5 दिसंबर 2022
येलो बिकिनी में प्रियंका की हॉलिडे फोटोज ने मचाया 'आतंक'
प्रियंका एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने दम पर दुनिया में एक मुकाम हासिल किया है.
प्रियंका की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. देश के कोने-कोने से लोग उन पर अपना प्यार लुटाते हैं.
हाल ही में पीसी ने सउदी अरब में हुए रेड सी फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया, जहां उन्हें ग्लैम अवतार में देखा गया.
फिलहाल प्रियंका ब्रेक पर हैं. बुलगारिया में वो समंदर किनारे अपने दोस्तों और टीम के साथ छुट्टियां मना रही हैं.
समंदर किनारे चिल करती प्रियंका का ये अंदाज देख फैंस भी दिल हार बैठे हैं.
हॉलिडे पर पहुंचीं प्रियंका ने फोटोज शेयर कर कैप्शन दिया- वीकेंड वाइब्स.
यॉट पर पोज करती प्रियंका किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रही हैं. येलो बिकिनी में उनका लुक बेहद किलर है.
प्रियंका का अंदाज ही इतना कॉन्फिडेंट है कि हर कोई उन्हें बस देखता ही रह जाता है.
कमेंट सेक्शन में भी फैंस प्रियंका के हर लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
ये भी देखें
सलमान ने खुद भेलपुरी बनाकर गेस्ट को परोसी, देखें फार्महाउस का इनसाइड वीडियो
12 साल बड़ी-शादीशुदा सिंगर संग अभिषेक ने किया फ्लर्ट, घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज
धुरंधर में 'शरारत' कर लूटी लाइमलाइट, तमन्ना को किया रिप्लेस, क्रिस्टल बोलीं- उनकी किस्मत...
9 साल बड़े BF से नहीं की शादी, मां बनेंगी तेजस्वी? भारती ने खिलाया मीठा, कहा- प्रेग्नेंट...