4 Oct 2025
Photo: Instagram/@priyankachopra
मुंबई में नवरात्रि मनाने और बुलगरी इवेंट में गजब ढाने के बाद प्रियंका चोपड़ा अपने घर लौट गई हैं. उन्होंने पति निक जोनस संग क्यूट वीडियो शेयर की है.
Photo: Instagram/@priyankachopra
प्रियंका, न्यूयॉर्क गई हैं, जहां वो एनजीओ प्रथम यूएसए के एक इवेंट में शामिल हुईं. इस शाम की फोटोज प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस कमाल लग रही हैं.
Photo: Instagram/@priyankachopra
कई दिन पति निक जोनस से दूर रहने के बाद प्रियंका ने उनके साथ हसीन शाम बिताई. ऐसे में उन्होंने अपने रोमांटिक पल की झलक भी फैंस को दी है.
Photo: Instagram/@priyankachopra
प्रियंका ने एक क्यूट वीडियो शेयर की, जिसमें उनके पति निक उनके बाल खोल रहे हैं. निक जोनस मुस्कुरा रहे हैं और प्रियंका शर्म से लाल हो रही हैं. दोनों का ये मोमेंट बेहद प्यारा है.
Photo: Instagram/@priyankachopra
इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ब्लू आउटफिट पहने पहुंची थीं. उनके पति निक जोनस ने ब्लू सूट और व्हाइट शर्ट पहनी थी. दोनों अच्छे लग रहे थे. उनके फोटोज और वीडियो वायरल हो गए हैं.
Photo: Instagram/@priyankachopra
इससे पहले मुंबई के जुहू स्थित पंडाल में प्रियंका चोपड़ा को देखा गया था. वो यहां मां दुर्गा के दर्शन और आशीर्वाद के लिए आई थीं. उन्होंने डायरेक्टर अयान मुखर्जी और एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी संग पोज भी दिए थे.
Photo: Yogen Shah