प्रियंका ने शुरू की करवाचौथ की तैयारी, लगवाई मेहंदी, लिखवाया पति निक का नाम

9 OCT 2025

Photo: Instagram @priyankachopra

देशभर की सुहागन महिलाएं करवाचौथ की तैयारियों में जुटी हैं. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी इस खास दिन के लिए एक्साइटेड हैं.

प्रियंका ने लगवाई मेहंदी

Photo: Instagram @priyankachopra

एक्ट्रेस ने करवाचौथ की मेहंदी लगवाई है. इंस्टा स्टोरी पर प्रियंका ने अपनी मेहंदी को फ्लॉन्ट किया है.

Photo: Instagram @priyankachopra

प्रियंका ने हाथों में मेहंदी का खूबसूरत और मिनिमल डिजाइन बनवाया है. उन्होंने पति निक का पूरा नाम 'निकोलस' हिंदी में लिखवाया है.

Photo: Instagram @priyankachopra

प्रियंका के साथ उनकी बेटी मालती ने भी हाथों में मेहंदी लगवाई है. मां-बेटी ने अपने मेहंदी भरे हाथों की फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

Photo: Instagram @priyankachopra

फैंस को प्रियंका की पोस्ट से उनकी करवाचौथ को लेकर एक्साइटमेंट का पता चलता है. सभी उनका करवाचौथ लुक को देखने के इंतजार में हैं.

Photo: Instagram @priyankachopra

प्रियंका ने भले ही विदेशी सिंगर निक जोनस से शादी रचाई हो. लेकिन वो दिल से देसी हैं. विदेश में भी वो सारे फेस्टिवल धूमधाम से मनाती हैं.

Photo: Instagram @priyankachopra

वो हर साल पति निक के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं. दोनों की जोड़ी फैंस के फेवरेट हैं. दिसंबर 2018 में उन्होंने शादी की थी.

Photo: Instagram @priyankachopra

वर्कफ्रंट पर प्रियंका को एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म में देखा जाएगा. मूवी में वो महेश बाबू संग काम करेंगी.

Photo: Instagram @priyankachopra