01 Nov 2025
Photo: Instagram @priyankachopra
ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्हें अक्सर अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जाता है.
Photo: Instagram @priyankachopra
कुछ दिनों पहले प्रियंका अपने पूरे परिवार के साथ फ्लोरिडा घूमने गई थीं. वहां वो बेटी को डिजनीलैंड लेकर गईं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने एनाकोंडा को अपने गले में लपेटकर चिल भी किया.
Photo: Instagram @priyankachopra
हालांकि अब प्रियंका वापस अपने घर न्यू यॉर्क आ चुकी हैं, जहां वो अपनी फैमिली संग हैलोवीन मनाती नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी और पति निक जोनस के साथ हैलोवीन पार्टी की.
Photo: Instagram @priyankachopra
लेकिन हैलोवीन मनाने से पहले प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी बेटी मालती की आवाज पहली बार सुनाई दी. एक्ट्रेस की बेटी ने एक वीडियो शूट किया है.
Photo: Instagram @priyankachopra
मालती ने कैमरा ऑन करने के बाद, अपनी मां प्रियंका से कुछ करने के लिए कहा. एक्ट्रेस ने बेटी का वीडियो शेयर करते हुए अपने पति निक से कहा, 'क्या हमारी बेटी डायरेक्टर बन चुकी है?'
Video: Instagram @priyankachopra
हैलोवीन पार्टी के लिए प्रियंका और निक ने मैचिंग ब्लैक आउटफिट कैरी किया, वहीं उनकी बेटी एक व्हाइट हैलोवीन कॉस्ट्यूम में दिखीं. एक्ट्रेस ने आगे एक अनोखी रिंग भी दिखाई.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका ने अपनी उंगली में स्पाइडर जैसी रिंग पहनी थी, जिसमें बेटी मालती का नाम लिखा था. फैंस ग्लोबल स्टार के इस अनोखे अंदाज से काफी इंप्रेस नजर आए. उन्हें उनकी बेटी मालती का भी कॉस्ट्यूम पसंद आया.
Photo: Instagram @priyankachopra