12 DEC 2025
Photo: Instagram @navjotsinghsidhu
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 4 का इंतजार खत्म होने वाला है. 20 दिसंबर से फैंस कॉमेडी शो नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.
Photo: Instagram @navjotsinghsidhu
इंडिया के मस्तीवर्स में फैंस का स्वागत होने वाला है. हर बार की तरह इस दफा भी शो में इंडस्ट्री के बड़े धुरंधर गेस्ट बनेंगे.
Photo: Instagram @navjotsinghsidhu
देसी गर्ल से ग्लोबल स्टार बनीं प्रियंका चोपड़ा भी कपिल के शो में नजर आएंगी. नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका ने तस्वीरें पोस्ट की हैं.
Photo: Instagram @navjotsinghsidhu
सिद्धू ने प्रियंका संग चिटचैट और डांस करते हुए फोटोज शेयर किए हैं. एक्ट्रेस संग उनकी ये जुगलबंदी फैंस को पसंद आने वाली है.
Photo: Instagram @navjotsinghsidhu
दोनों फोटोज में खिलखिलाते हुए दिख रहे हैं. सिद्धू के जोक्स पर प्रियंका की मानो हंसी रूकने का नाम नहीं ले रही है.
Photo: Instagram @navjotsinghsidhu
तस्वीरों में एक्ट्रेस खिलखिलाती दिखीं. प्रियंका और सिद्धू ने साथ में डांस किया. प्रियंका ने कॉमेडी शो के सेट पर ठुमके लगाए.
Photo: Instagram @navjotsinghsidhu
प्रियंका की शो में पहली झलक देखकर ही फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए हैं. वो शो के ऑनएयर होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
Photo: Instagram @navjotsinghsidhu
प्रियंका के अलावा कपिल के शो में भोजपुरी स्टार निरहुआ, पवन सिंह और मनोज तिवारी नजर आने वाले हैं. इस सीजन कपिल भी कॉमेडी स्किट करेंगे.
Photo: Instagram @navjotsinghsidhu