पति निक की बांहों में प्रियंका, कपल ने शेयर किए रोमांटिक मोमेंट्स, बेटी की दिखी झलक

15 DEC 2025

Photo: Instagram @priyankachopra

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फैंस को अपनी लाइफ के हर मोमेंट्स से रूबरू कराती हैं. इंस्टा पर उन्होंने नई तस्वीरें पोस्ट की है.

प्रियंका-निक का रोमांस

Photo: Instagram @priyankachopra

इनमें प्रियंका और निक का रोमांटिक अंदाज भी देखने को मिलता है. एक फोटो में प्रियंका पति के कंधे पर सिर रखकर बैठी हैं.

Photo: Instagram @priyankachopra

सीनिक व्यू कपल के बैकग्राउंड में देखा जा सकता है. पति के साथ प्रियंका क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. वे साथ में हैप्पी हैं.

Photo: Instagram @priyankachopra

एक तस्वीर में कपल प्लेन में बैठा है. दोनों का कूल लुक नजर आता है. पति के कंधे पर प्रियंका सिर रखकर पोज दे रही हैं.

Photo: Instagram @priyankachopra

एक फोटो में निक अपनी लेडीलव को KISS करते हुए दिखे. कपल की केमिस्ट्री पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.

Photo: Instagram @priyankachopra

प्रियंका ने कैंडल लाइट डिनर की फोटो पोस्ट की है. उन्होंने बेटी मालती की भी झलक फैंस को दिखाई है.

Photo: Instagram @priyankachopra

हालांकि मालती का चेहरा इन फोटोज में नहीं दिखता है. मालती के डेंटल चेकअप की भी तस्वीर प्रियंका ने पोस्ट की है.

Photo: Instagram @priyankachopra

मां के मेकअप के साथ खेलती मालती की झलक भी देखी गई है. लिटिल मालती की क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो रहे हैं.

Photo: Instagram @priyankachopra