11 Oct 2025
Photo: Instagram @priyankachopra
बॉलीवुड में करवा चौथ का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया गया. सभी स्टार्स की पत्नियों ने अपने-अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा.
Photo: Instagram @priyankachopra
ग्लोबल स्टार एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी न्यू यॉर्क में करवा चौथ मनाया. उन्होंने अपने पति सिंगर-एक्टर निक जोनस के लिए व्रत रखा. प्रियंका ने अपने सेलिब्रेशन की एक झलक भी दिखाई.
Photo: Instagram @priyankachopra
एक्ट्रेस ने इस दौरान लाल सूट और चूड़ियों का सेट पहना था. उनके हाथों में मेहंदी रची थी. प्रियंका ने चांद को देखकर निक के लिए रखा अपना व्रत भी तोड़ा. इस दौरान वो बहुत खुश दिखीं.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका और निक के करवा चौथ पर बेटी मालती भी नजर आईं. उन्हें इस दौरान अपनी आर्ट स्किल्स दिखाते देखा गया, जिसमें पापा निक ने साथ दिया. मालती ने पेन से अपना नाम भी लिखा.
Photo: Instagram @priyankachopra
करवा चौथ के दिन प्रियंका ने भी खास कैप्शन लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि निक ने अपना टूर बीच में छोड़ा, ताकि वो एक्ट्रेस संग करवा चौथ मना पाएं.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका ने निक के लिए लिखा, 'सरप्राइज, पापा वापस आ गए. एक बिजी टूर के बीच, जब वो वापस घर आए, ये कंफर्म करने के लिए कि वो हर साल मेरे साथ करवा चौथ मनाए. जब मेरी सास मुझे एक दिन पहले मेरी सरगी भेजती हैं.'
Photo: Instagram @priyankachopra
'मेरी मां मेरा व्रत खोलने के लिए शेफ विकास खन्ना द्वारा बनाया गया स्वादिष्ट खाना लाती हैं... यही मेरे सपने थे. मेरा सच्चा चांद बनने के लिए शुक्रिया निक जोनस. मैं हमेशा तुमसे प्यार करती रहूंगी.'
Photo: Instagram @priyankachopra
बता दें कि प्रियंका और निक पिछले सात सालों से अपना शादीशुदा जीवन साथ निभा रहे हैं. दोनों 2018 में शादी कर चुके थे. जिसके बाद हर साल कपल ने साथ मिलकर करवा चौथ सेलिब्रेट किया है.
Photo: Instagram @priyankachopra