'बिकिनी नहीं पहनूंगी', जब प्रियंका से हुई थी डिमांड, किया इनकार, मां बोलीं- अपनी इज्जत... 

6 MAR 2025

Credit: Instagram

प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल स्टार कहलाती हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत स्ट्रगल किए हैं. 

प्रियंका का इनकार 

मां डॉक्टर मधु चोपड़ा ने लेहरें से प्रियंका के शुरुआती दिनों के बारे में बात की और बताया कि कैसे एक्ट्रेस ने हर जगह अपनी डिग्निटी मेनटेन की हुई थी. 

मधु बोलीं- जब प्रियंका ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया था, तब उसके जीतने के चांसेज बहुत कम थे. क्योंकि पिछले साल ही युक्ता मुखी ने जीत हासिल की थी. 

लेकिन प्रियंका का बिहेवियर कहीं भी ऐसा नहीं था कि वो कुछ भी कर लेंगी. मधु ने याद करते हुए कहा कि वो जहां कम्फर्टेबल नहीं होती थी तुरंत मना कर देती थी. 

मधु बोलीं- प्रियंका का बिहेवियर, उसकी सोच कहीं भी कॉम्प्रोमाइज सिचुएशन में नहीं होती थी, यहां तक कि स्विम वियर में भी. 

उन्होंने कहा कि टू पीस पहनो, प्रियंका ने तुरंत कहा नहीं पहनूंगी. तो उसने हमेशा अपनी डिग्निटी मेनटेन करके रखी थी. उसने कभी नखरे नहीं दिखाए.

इस वजह से ब्यूटी पेजेंट ने ऑर्गनाइजर्स ने भी उसकी रिस्पेक्ट को बनाए रखा, ऐसे साफ तरीके से अपनी बात कहने के लिए. हालांकि कॉम्पीटिशन के लिए प्रियंका ने मोनोकिनी पहनी थी.

मधु ने बताया कि बावजूद इसके कि प्रियंका के चांस कम थे उसे अच्छे से मोटिवेट किया गया था. और वो जीत कर भी आई.

प्रियंका ने साल 2002 में विजय थलापति की फिल्म थमिजान से एक्टिंग डेब्यू किया था. हालांकि उनकी हिंदी डेब्यू फिल्म सनी देओल के साथ द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई थी.