राजामौली की फिल्म में प्रियंका करेंगी दमदार एक्शन, फर्स्ट लुक ने उड़ाए सबके होश

12 Nov 2025

Photo: Instagram/@priyankachopra

बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली की नई फिल्म 'ग्लोब ट्रॉटर' में महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन संग प्रियंका चोपड़ा भी काम कर रही हैं.

प्रियंका का लुक वायरल

Photo: Instagram/@priyankachopra

पिक्चर का गाना हाल ही में रिलीज किया गया था. फैंस प्रियंका और महेश को साथ देखने का इंतजार कर रहे थे. अब एक्ट्रेस का फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आ गया है.

Photo: Instagram/@priyankachopra

प्रियंका ने अपना पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. इसमें उन्हें पीली साड़ी पहने बंदूक चलाते देखा जा सकता है. एक्ट्रेस के चेहरे, हाथ और कमर में चोट लगी हुई है.

Photo: Instagram/@priyankachopra

फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन लिखा, 'वो जैसी दिखती है उससे कहीं ज्यादा है. मंदाकिनी को हैलो बोलो.' एक्ट्रेस का एक्शन भरा देसी अवतार फैंस को पसंद आ रहा है.

Photo: Instagram/@priyankachopra

राजामौली की फिल्म 'ग्लोब ट्रॉटर' से प्रियंका चोपड़ा अपना भारतीय सिनेमा में कमबैक कर रही हैं. ऐसे में राजामौली ने ट्वीट के जरिए उनका स्वागत किया है.

Photo: Instagram/@priyankachopra

प्रियंका का लुक वायरल हो गया है. एक्टर आर माधवन ने इसपर कमेंट किया, 'अरे वाह, कितना बढ़िया है. आप दिन-ब-दिन बेहतरीन होती जा रही है.' वहीं कई यूजर्स एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे हैं.

Photo: Instagram/@priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा ने कुछ दिन पहले X पर फैंस से बातचीत करते हुए बताया था कि उन्होंने राजामौली की फिल्म के लिए तेलुगू भाषा सीखी है. इसमें वो अपने डायलॉग खुद बोलेंगी. 

Photo: Instagram/@priyankachopra

प्रियंका से पहले एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन का लुक सामने आया था. उन्हें देख फैंस ने पृथ्वी को स्टीफन हॉकिंस और डॉक्टर ऑक्टो का मिक्स बताया था. प्रियंका की फिल्म 2026 में रिलीज होगी.

Photo: Instagram/@priyankachopra