बिकिनी में प्रियंका, 'ड्रीम गर्ल' पर पति निक ने लुटाया प्यार, बोले- शादी के 7 साल...

2 DEC 2025

Photo: Instagram @nickjonas

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के पावर कपल हैं. दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. 

निक ने प्रियंका पर लुटाया प्यार

Photo: Instagram @priyankachopra

प्रियंका और निक की शादी को 7 साल पूरे हो चुके हैं. 7वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर निक ने अपनी लेडी लव प्रियंका के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की है. 

Photo: Instagram @priyankachopra

निक ने वेकेशन से वाइफ प्रियंका की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की. फोटो में एक्ट्रेस बीच पर बिकिनी पहने चिल करती हुई दिखाई दे रही हैं. 

Photo: Instagram @nickjonas

प्रियंका की फोटो बैकसाइड से क्लिक की गई है. फोटो के साथ निक ने कैप्शन में लिखा- मेरी ड्रीम गर्ल संग शादी को 7 साल हो गए हैं. 

Photo: Instagram @priyankachopra

प्रियंका के लिए निक की लविंग पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फैंस निक को बेस्ट हसबैंड बता रहे हैं.

Photo: Instagram @priyankachopra

निक और प्रियंका के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने कुछ वक्त की डेटिंग के बाद साल 2018 में शादी रचाई थी. शादी जोधपुर के उम्‍मेद भवन पैलेस में हुई थी, जिसका जश्न कई दिनों तक चला था. 

Video: Instagram @nickjonas

शादी के बाद प्रियंका और निक ने सरोगेसी की मदद से बेटी मालती का वेलकम किया था. बेटी और पति संग एक्ट्रेस खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. 

Photo: Instagram @priyankachopra