8 NOV 2025
PHOTO: Screengrab
प्रियंका चाहर चौधरी एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 7 की नागिन बन गई हैं.
PHOTO: Screengrab
पति, पत्नी और पंगा के सेट पर वो अपने शो को प्रमोट करने पहुंचीं, जहां उन्होंने सभी कंटेस्टेंट संग जमकर मस्ती की.
PHOTO: Screengrab
शो में एंट्री लेते ही प्रियंका ने अभिषेक को अपना एक्स दोस्त बताया. वहीं ईशा मालवीय ने प्रियंका को लेकर कहा कि ये नागिन अभी-अभी बनी है, लेकिन ये मेरी OG तेजो है.
PHOTO: Screengrab
प्रियंका कहती हैं कि ईशा मेरी दोस्त है. वहीं अभिषेक के लिए कहा कि ये मेरे नए-नए एक्स मित्र बने हैं.
PHOTO: Screengrab
एक्ट्रेस की बात सुनकर रुबीना दिलैक कहती हैं कि तू किस-किस का एक्स है भाई.
PHOTO: Screengrab
शो का प्रोमो देखने के बाद फैन्स अंकित गुप्ता और अभिषेक का भाईचारा ऑन टॉप बता रहे हैं. दुसरे ने लिखा कि मतलब अंकित से ब्रेकअप के बाद प्रियंका-अभिषेक की भी दोस्ती टूट गई.
PHOTO: Screengrab
एक ने लिखा कि प्रियंका और अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. बता दें कि अभिषेक, ईशा, प्रियंका और अंकित ने उड़ारिया शो में साथ काम किया था.
PHOTO: Screengrab
प्रियंका और अंकित एक-दूसरे संग रिश्ते में थे. लेकिन इन्होंने हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया. वहीं अब इनके ब्रेकअप के चर्चे हैं.
Video: Instagram @Colorstv