25 DEC 2025
Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary
प्रियंका चाहर चौधरी 2 दिन बाद सुपरनैचुरल शो नागिन 7 में नजर आने वाली हैं. उनके लुक्स की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.
Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary
प्रियंका को लेकर फैंस का दावा है कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है. ईटाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस ने हेटर्स को जवाब दिया है.
Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary
वो कहती हैं- ये बातें काफी टाइम से हो रही हैं. पिछले साल मैं मैडिकेशन पर थी. मुझे एंटीबायोटिक्स का हैवी डोज दिया जा रहा था. ज्यादातर लोग इसे नहीं जानते.
Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary
इसकी वजह से मेरा वजन घटा. लेकिन मेरा फेस ब्लोटेड था. लोगों ने इसे कुछ और ही समझा. हर किसी को अपने लुक को बेहतर बनाने का हक है. ये उनकी खुद की चॉइस है.
Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary
अगर मैं काजल लगाती हूं या लेंस पहनती हूं, लोग सोचने लगते हैं कि मैंने फेस पर कुछ कराया है. ये मेरा फेस है. मेरी अपनी पर्सनैलिटी है. ये बस थोड़ा सा टचअप या मेकअप होता है.
Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary
प्रियंका ने माना कि उन्हें ट्रोल्स की बातों से फर्क नहीं पड़ता है. हेटर्स की बातों का वो खुद पर असर नहीं पड़ने देतीं.
Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary
लुक्स को लेकर जज होने पर वो बोलीं- ये आपकी चॉइस है. आपका चेहरा है, ये आप पर निर्भर करता है. किसी को बुरा लगता है, तो ये भी उनका ओपिनियन है.
Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary
कभी-कभी लोग असंवेदनशील हो जाते हैं. ये नहीं होना चाहिए. मैं अभी तक स्पोर्टिंगली लेती हूं. लेकिन कई लोग इस तरह की बातों को हैंडल नहीं कर पाते.
Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary
किसी की बॉडी या हाईट पर कमेंट करना गलता है. लुक्स पर बोलना सही नहीं है. इससे इनसिक्योरिटी जनरेट होती है. लोगों को ऐसी बातें करनी बंद करनी चाहिए.
Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary