28 DEC 2025
Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary
टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी इस समय 'नागिन' शो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. नागिन के तौर पर उनके लुक को काफी पसंद किया जा रहा है.
Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary
नगर हाल ही में प्रियंका को एक इवेंट में स्पॉट किया था. उस दौरान एक्ट्रेस काफी अलग अंदाज में दिखाई दीं. प्रियंका का बदला लुक देख कई लोगों ने दावा किया कि उन्होंने सर्जरी कराई है.
Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary
अब प्रियंका ने खुद प्लास्टिक सर्जरी की बात पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है. ईटाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा- ये सब चीजें लंबे समय से बोली जा रही हैं.
Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary
'पिछले पूरे साल मैं मेडिकेशन पर थी. मुझे एंटीबायोटिक्स के काफी हैवी डोज दिए जा रहे थे. लेकिन लोगों को इस बारे में पता नहीं है. '
Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary
'इसकी वजह से मेरा काफी वजन घटा. लेकिन मेरे चेहरे पर सूजन दिखती थी. मगर कई लोगों को लगा कि ये कुछ और है.'
Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary
'हर किसी को अपने लुक्स को बेहतर करने की आजादी है और ये पूरी तरह से मेरी मर्जी है. अगर मैं काजल लगाती हूं या लेंस पहनती हूं तो लोगों को लगता है कि मैंने अपने चेहरे पर कुछ कराया है.'
Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary
'किसी की अपीयरेंस पर कमेंट नहीं करना चाहिए. ये मेरा चेहरा है और इसकी अपनी पर्सनैलिटी है. मैं अगर मेकअप या टच-अप भी कर लूं तो लोगों बोलने लगते हैं और ये सही नहीं है.'
Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary