'नागिन' बन छाई ये हसीना, वसूल रही तगड़ी फीस, कितनी है नेटवर्थ?

30 DEC 2025

Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary

एकता कपूर का मोस्ट पॉपुलर सुपरनेचुरल शो 'नागिन 7' शुरू हो चुका है. इस बार टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी नागिन के रूप में दिखाई दे रही हैं.

कितनी फीस ले रहीं प्रियंका?

Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary

नागिन 7 की कहानी, प्लॉट, कास्ट को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. नागिन के किरदार में फैंस प्रियंका को भी पसंद कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary

नागिन 7 को लेकर प्रियंका चाहर चौधरी की फीस भी चर्चा में बनी हुई है. बताया जा रहा है कि एकता कपूर के शो के लिए वो मोटी रकम चार्ज कर रही हैं.

Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary

रिपोर्ट्स की मानें तो नागिन 7 के हर एक एपिसोड के लिए प्रियंका 1.5 लाख रुपये की फीस ले रही हैं. हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं, क्योंकि प्रियंका ने खुद अब तक अपनी फीस का खुलासा नहीं किया है.

Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary

बता दें कि नागिन से पहले प्रियंका सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में भी नजर आ चुकी हैं. उस शो में उनकी बिंदास पर्सनैलिटी को काफी पसंद किया गया था. 

Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary

सलमान के शो में भी प्रियंका के तगड़ी फीस चार्ज करने की चर्चा थी. रिपोर्ट्स में बताया गया था कि शुरुआत में प्रियंका को बिग बॉस के लिए एक हफ्ते के 5 लाख रुपये मिलते थे.

Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary

मगर बाद में उनके शानदार गेम को देखते हुए उनकी फीस प्रति हफ्ते के हिसाब से 10 लाख रुपये कर दी गई थी. 

Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary

प्रियंका टीवी की टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो टीवी शोज, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए तगड़ी कमाई करती हैं. उनकी नेटवर्थ 20 से 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 

Photo: Instagram @priyankachaharchoudhary