जिगरी दोस्त के प्यार में थी TV की मशहूर एक्ट्रेस, सालों बाद हुआ ब्रेकअप! बोली- भटकी...

25 Dec 2025

PHOTO: Instagram @priyankachaharchoudhary

प्रियंका चाहर चौधरी टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में शुमार हो चुकी हैं. लंबे इंतजार के बाद प्रियंका नागिन 7 से टीवी पर वापस लौट रही हैं. 

प्रियंका ने ब्रेकअप पर किया रिएक्ट 

PHOTO: Instagram @priyankachaharchoudhary

इन दिनों वो अपने अपकमिंग शो के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. मंगलवार को नागिन 7 की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखी गई थी.

PHOTO: Instagram @priyankachaharchoudhary

प्रियंका प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. उडारियां फेम अंकिता गुप्ता संग उनकी दोस्ती हमेशा चर्चा में रही.

PHOTO: Instagram @priyankachaharchoudhary

बिग बॉस 16 में प्रियंका और अंकित की दोस्ती को काफी पसंंद किया गया था. लेकिन बिग बॉस खत्म होने के कुछ महीने बाद इनका रिश्ता भी खत्म हो गया.

PHOTO: Instagram @priyankachaharchoudhary

बिग बॉस 19 में जब प्रियंका नागिन 7 का प्रमोशन करने पहुंची थीं, तो सलमान खान ने इशारों में उनसे अंकित के बारे में पूछा. सलमान की बात को उन्होंने हंसकर टाल दिया था.

PHOTO: Instagram @priyankachaharchoudhary

एक बार फिर प्रियंका से इस बारे में पूछा गया. फिल्म विंडो को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगीं. फिलहाल नागिन 7 आ रहा है. मैं उसके बारे में बात करना चाहूंगी.

PHOTO: Instagram @priyankachaharchoudhary

मैं फैैन्स से भी यही कहूंगी कि इधर-उधर भटकने से अच्छा है कि मेरे काम पर ध्यान दें और उसकी तारीफ करें. प्रियंका के रिएक्शन से साफ है कि वो अंकित और अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहना चाहती हैं. 

PHOTO: Instagram @priyankachaharchoudhary