31 Aug 2025
Photo: Instagram/@Priyamarathe/@usha__nadkarni
मशहूर टीवी एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 की उम्र में निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने 31 अगस्त 2025 को मुंबई में अंतिम सांस ली.
Photo: Instagram/@Priyamarathe
पवित्र रिश्ता, कसम से और उतरन जैसे पॉपुलर टीवी शोज में नजर आ चुकीं प्रिया लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रही थीं.
Photo: Instagram/@Priyamarathe
एक्ट्रेस के निधन से हर किसी को सदमा लगा है. वहीं इस बीच टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' की को-एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी ने उनसे जुड़ी याद को शेयर किया. जिसके बाद वो भावुक हो गई.
Photo: Instagram/@Priyamarathe
स्क्रीन को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उषा नाडकर्णी ने कहा, 'हमारे पवित्र रिश्ता में बहुत मराठी कलाकर थे, प्रिया भी उनमें से एक थी. वो ज्यादा नहीं बोलती थीं. सभी के साथ हंसी-मजाक करती थीं.'
Photo: Instagram/@Priyamarathe
एक्ट्रेस ने कहा, 'वो एक दम शांत और अपने काम से काम रखती थीं. लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि भगवान ऐसे क्यों करता है. क्या यह उम्र थी, उसके जाने की? मुझे तो लगा था कि अब वह ठीक है.
Photo: Instagram/@usha__nadkarni
उषा ने कहा, 'जब मैं अंकिता लोखंडे के घर गई तब प्रिया का जिक्र हुआ था. मैंने कहा कि उसका ट्रीटमेंट पूरा हो गया है और वह फिर सीरियल में काम कर रही है. लेकिन अंकिता ने बताया कि उसकी तबीयत और खराब हो गई.'
Photo: Instagram/@usha__nadkarni
'मैं उनसे मिलने भी जाने वाली थी लेकिन उनके पति शांतनु ने कहा मत आओ, क्योंकि कीमो की वजह से उसके बाल झड़ गए और उसे अच्छा नहीं लगता था कि कोई उसे उस हाल में देखे. सच कहूं तो उसके साथ अच्छा नहीं हुआ.'
Photo: Instagram/@Priyamarathe
उषा ने भावुक होते हुए कहा, ' हमारे घर गणपति जी विराजे हैं तो हम उनके घर में जा भी नहीं सकते. कुछ साल पहले ही उनकी शादी हुई थी. हाल ही में उन्होंने लोन लेकर घर लिया था, अच्छा हुआ बच्चे नहीं है, वरना उनका कौन ध्यान रखता.'
Photo: Instagram/@Priyamarathe