युविका-प्रिंस ने पहली बार दिखाई बेटी की सूरत, मुश्किलों से मिला था मां बनने का मौका

5 Nov 2025

Photo: Instagram/@princenarula

टीवी के फेवरेट कपल्स में से एक प्रिंस नरूला और युविका चौधरी अपनी प्रेम कहानी, शादी और बिगड़े रिश्तों के चलते लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं.

प्रिंस-युविका ने दिखाई बेटी

Photo: Instagram/@princenarula

अब दोनों ने अपनी बेटी इक्लीन का चेहरा दुनिया को दिखा दिया है. नन्ही इक्लीन का जन्म अक्टूबर 2024 में हुआ था. वो एक साल की हो गई हैं. ऐसे में उनके पेरेंट्स ने बड़ा फैसला लिया.

Photo: Instagram/@princenarula

गुरु पूरब के मौके पर प्रिंस और युविका ने मुंबई के गुरुद्वारे पहुंचे थे. अक्सर दोनों अपनी बच्ची का चेहरा लोगों से छुपाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने बेटी की सूरत के दीदार सबको करवाए.

Photo: Instagram/@princenarula

इतना ही नहीं, कपल ने सोशल मीडिया पर बेटी संग ढेरों क्यूट फोटोज शेयर की हैं. इनमें इक्लीन को हंसते, फनी चेहरे बनाते और पिता प्रिंस नरूला को गाल पर प्यारी-सी Kiss देते देखा जा सकता है.

Photo: Instagram/@princenarula

प्रिंस और युविका की खुशी का भी ठिकाना नहीं है. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'वाहेगुरु. तेरा ही सब. सबा मेहर रखियो इक्लीन पर बाबाजी.'

Photo: Instagram/@princenarula

बता दें कि युविका चौधरी कई बार अपनी प्रेग्नेंसी की मुश्किलों पर बात कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने 3 बार IVF ट्रीटमेंट करवाया था. उन्हें कई इंजेक्शन भी लगवाने पड़ते थे. इसके बाद वो मां बनीं.

Photo: Instagram/@princenarula

प्रेग्नेंसी के दौरान युविका और प्रिंस का रिश्ता भी खराब हो गया था. बेटी के जन्म के बाद दोनों कुछ वक्त अलग भी थे. हालांकि फिर दोनों ने चीजों को सुलझाया और आज वो साथ हैं.

Photo: Instagram/@princenarula