सोशल मीड‍िया पर प्यार का दिखावा कर रहे एक्टर प्र‍िंस? युविका के कमेंट ने दिया ह‍िंट

13 OCT 2025

Photo: Instagarm @yuvikachaudhary

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी टीवी टाउन के फेमस कपल हैं. दोनों की शादी को 8 साल हो गए हैं.

पत्नी के लिए प्रिंस की पोस्ट

Photo: Instagarm @princenarula

एनिवर्सरी के खास मौके पर प्रिंस ने पत्नी युविका के नाम एक लविंग और इमोशनल पोस्ट शेयर की है, जिसपर युविका का खास रिएक्शन फैंस का दिल जीत रहा है.

Photo: Instagarm @yuvikachaudhary

प्रिंस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैमिली फोटो शेयर की हैं. तस्वीरों में वो और युविका अपनी नन्ही बेटी को लाड करते दिखाई दे रहे हैं. 

Photo: Instagarm @princenarula

कैप्शन में एक्टर ने लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी बेबी लव युविका. मैं अपको सबसे ज्यादा प्यार करता हूं, हमारी हर दिन की नोकझोंक से ज्यादा. 

Video: Instagarm @princenarula

'लेकिन तुम हमेशा सही हो, क्योंकि बीवी हमेशा सही होती है. तुम मेरी राइट चॉइस हो. बेबी कितने साल हो गए हमें साथ प्यार करते हुए, लड़ते हुए. '

Photo: Instagarm @yuvikachaudhary

'पता ही नहीं चला कि कब 2 से 3 हो गए. अब मैं एक छोटे बच्चे और एक बड़े बच्चे को और उनके मूड स्विंग्स को संभालता हूं. लेकिन एक बात याद रखो...मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.' 

Photo: Instagarm @yuvikachaudhary

प्रिंस की इस पोस्ट पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस युविका ने भी रिएक्ट किया है. युविका ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ये सब पर्सनली बोलते तो बहुत अच्छा और स्पेशल फील होता. लेकिन कोई बात नहीं. 

Photo: Instagarm @yuvikachaudhary

बता दें कि युविका और प्रिंस ने साल 2018 में शादी रचाई थी. दोनों की शादी को 7 साल हो गए हैं. कपल अब एक बेटी का पेरेंट बन चुका है. 

Photo: Instagarm @yuvikachaudhary