25 Jan 2026
Photo: Instagram @yuvikachaudhary
रियलिटी शोज में छाने वाले प्रिंस नरूला और एक्ट्रेस युविका चौधरी पिछले काफी समय से अपने तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
Photo: Instagram @princenarula
कई लोगों ने कहा कि प्रिंस और युविका के रिश्तों में खटास आ गई है. दोनों अब एक-साथ नहीं रहते. ऐसी तमाम बातें कपल के लिए कही गईं. हालांकि दोनों ने हमेशा अपनी तलाक की अफवाहों को झूठा बताया.
Photo: Instagram @princenarula
अब इन सभी अटकलों के बीच प्रिंस और युविका एकसाथ 'द 50' रियलिटी शो में नजर आने वाले हैं. 'नच बलिए' सीजन 9 के बाद, दोनों इस नए रियलिटी शो में एक साथ काम करेंगे.
Photo: Instagram @princenarula
शो में जाने से पहले प्रिंस नरूला ने जूम को दिए इंटरव्यू में अपने और युविका की तलाक की खबरों पर बात की. उन्होंने बताया कि शादी जैसे बंधन में लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं.
Photo: Instagram @princenarula
प्रिंस ने कहा, 'हर पति-पत्नी की जिंदगी में मुश्किल वक्त आता ही है. हमारे साथ भी ऐसा हुआ कि हमने एक वीडियो डाला, और लोग उसे गलत समझ गए, कुछ गलत मतलब निकाल लिया.'
Photo: Instagram @princenarula
'मैंने तो बस अपने दिल की बात कही थी. हम दोनों बहुत समझदार हैं. अगर हम चाहते तो उसी वक्त सब कुछ साफ-साफ बता देते.'
Photo: Instagram @princenarula
प्रिंस ने आगे कहा, 'हमने कभी अलग होने की बात ही नहीं की, और ना ही कभी ऐसा सोचा. हमारे मम्मी-पापा के बीच भी झगड़े होते हैं. हम भी अपने मम्मी-पापा से और भाई-बहन से लड़ते हैं.'
Photo: Instagram @princenarula
'इसका मतलब ये नहीं कि हम उनसे अलग हो जाएंगे. तो ये बहुत ही नॉर्मल बात है कि पति-पत्नी के बीच भी कभी-कभी लड़ाई हो जाती है.' प्रिंस और युविका की शादी साल 2018 में हुई थी.
Photo: Instagram @princenarula
शादी के कई सालों बाद कपल ने अपनी बेटी को जन्म दिया. युविका IVF के जरिए मां बनीं और साल 2024 में उनकी बेटी ने इस दुनिया में पहला कदम रखा.
Photo: Instagram @princenarula