‘प्रेमानंद महाराज से मिलने को करना पड़ता है एक साल का इंतजार’, राज कुंद्रा ने बताया प्रोसेस

2 Sept 2025

Photo: Youtube Screengrab

कथावाचक प्रेमानंद महाराज के देशभर के कई फैंस हैं. आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारे भी उनकी बातों से जिंदगी को समझने और बेहतर ढंग से जीने की सीख लेते हैं.

राज कुंद्रा ने कही ये बात

Photo: Instagram/@bhajanmarg_official

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली, प्रेमानंद महाराज के बड़े भक्त हैं. इनके अलावा हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को भी कथावाचक के दर पर देखा गया था.

Photo: Youtubescreengrab

अब अपने एक इंटरव्यू में राज कुंद्रा ने बताया है कि कैसे प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए उन्होंने सालों इंतजार किया था. उन्होंने बताया कि कथावाचक से मिलने के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट होती है. 

Photo: Instagram/@theshilpashetty

फिल्मज्ञान से बातचीत में राज कुंद्रा ने कहा, 'मैं उन्हें काफी वक्त से फॉलो कर रहा हूं. यहां तक कि पिछले दो सालों से मैं प्रेमानंद जी के मैसेज शेयर कर रहा हूं.'

Photo: Youtube Screengrab

'वो दिनभर में 50-60 लोगों से ही मिलते हैं. उन्हें मिलने के लिए लगभग एक साल तक की वेटिंग लिस्ट होती है. तो हमें मौका मिला कि शिल्पा और मैं जा सके और उनसे मिल सके. वो मेरी जिंदगी का बेस्ट दिन था.'

Photo: Instagram/@theshilpashetty

मुलाकात के बारे में राज ने कहा, 'लोग उनसे सवाल पूछने और ज्ञान पाने के उद्देश्य से जाते हैं. लेकिन जब मैं उनके सामने था तो मेरी बोलती ही बंद हो गई थी.'

Photo: Youtube Screengrab

'हमें लगता है कि हमारे पास पैसा नहीं है, कोई लग्जरी आइटम नहीं है. लेकिन प्रेमानंद जी पिछले 20 सालों से 2 खराब किडनी के साथ जी रहे हैं. रोज 5 घंटे डायलिसिस पर रहते हैं. फिर भी हंस रहे हैं.

Photo: Instagram/@theshilpashetty

राज कुंद्रा ने बताया कि जब वो गुरुजी से मिले तो उन्हें कुछ भेंट देना चाहते थे. इसलिए उन्होंने अपनी किडनी देने की बात उनसे कही थी. लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर दिया गया और मैंने सोचा कि मेरी किडनी है मैं कुछ भी करूं.

Photo: Instagram/@theshilpashetty

बता दें कि राज कुंद्रा, पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं. उनका डेब्यू फिल्म 'मेहर' से होने वाला है. इसमें उनकी हीरोइन गीता बसरा हैं.

Photo: Instagram/@theshilpashetty