27 Dec 2025
PHOTO: Screengrab
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली प्रेमानंद महाराज के भक्त हैं. वो जब भी इंडिया में होते हैं, वृंदावन प्रेमानंद महाराज से मिलने जरूर जाते हैं.
PHOTO: Screengrab
अनुष्का अकसर प्रेमानंद महाराज के वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर वो अपने गुरू के आगे हाथ जोड़ती दिखीं.
PHOTO: Screengrab
प्रेमानंद महाराज के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो इतिहास में महापुरुषों द्वारा झेले कष्टों का जिक्र कर रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
प्रेमानंद महाराज को बताया गया कि ये महीना गुरु गोबिंद सिंह की शहादत का चल रहा है. गुरु गोबिंद सिंह की शहादत की कहानी सुनकर प्रेमानंद महाराज उनकी फोटो को माथे से लगाकर प्रणाम करते हैं.
PHOTO: Screengrab
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि कितना कष्ट सहा महापुरुषों ने धर्म के लिए. अब जिंदगी दीवार में चुनवा देना कितनी बड़ी बात है.
PHOTO: Screengrab
गर्दन उतार देना, शरीर की चमड़ी उतार लेना. ये सब गुरूजनों ने कष्ट सहा है, धर्म के लिए. तो आज हम सुख चैन से भगवान का गान कर रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
इनकी शहादत पर, इनके बलिदान पर आज हम सुखपूर्वक जी पा रहे हैं धर्म से. अगर इन महापुरुषों की ऐसी कृपा ना होती, तो हम गुलाम होते.
PHOTO: Screengrab
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि महापुरुषों की कृपा से आजाद होकर हम लोग भगवान का कीर्तन कर रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
अनुष्का शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई हुई है.
PHOTO: Screengrab