14 March, 2023 Photos: Instagram

48 साल की प्रीति जिंटा ने घटाया वजन, हुईं स्लिम, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हैरान

प्रीति जिंटा ने घटाया वजन

प्रीति जिंटा का ट्रांसफॉर्मेशन देखा क्या? नहीं देखा तो तुरंत देखिए, एक्ट्रेस इतनी स्लिम हो गई हैं कि आपको यकीन नहीं होगा.

प्रीति जिंटा ने बीती रात पति संग ऑस्कर पार्टी अटेंड की थी. यहां एक्ट्रेस ब्लैक कुर्ता और बेल बॉटम पैंट में स्टनिंग लगीं.

ओपन हेयर्स, बोल्ड रेड लिपस्टिक और लॉन्ग स्टेटमेंट ईयरिंग्स के साथ प्रीति जिंटा ने मिनिमल मेकअप किया था.

हैड टू टो प्रीति जिंटा स्टनिंग लगीं. पर उनके स्लिम लुक ने सबको हैरान कर दिया है. इस आउटफिट में प्रीति बेहद स्लिम दिखीं.

एक्ट्रेस के चेहरे का ग्लो, फिटनेस और उनकी ब्यूटी देख कोई कह नहीं सकता वे 48 की हैं. इतना ही नहीं प्रीति 2 बच्चों की मां भी हैं.

अपनी फिटनेस से प्रीति जिंटा इंस्पायर कर रही हैं. एक्ट्रेस के स्लिम लुक और ब्यूटी की फैंस तारीफ कर रहे हैं.

यूजर्स का कहना है प्रीति जिंटा ने कोई सर्जरी, बोटोक्स नहीं लिया. बावजूद इसके वे स्टनिंग दिखती हैं.

फैंस प्रीति को नैचुरल ब्यूटी बता रहे हैं. शख्स लिखता है- थैंक गॉड तुमने बोटोक्स नहीं कराया. किसी ने लिखा- आपकी उम्र घटती जा रही है.

वैसे प्रीति जिंटा की इस फिटनेस का राज वर्कआउट है. वे जिम में घंटों पसीने बहाती हैं. उनके वर्कआउट वीडियोज इंस्टा पर देखे जा सकते हैं.

वे अब फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं. उनकी आखिरी फिल्म 2018 में आई थी. 2016 में एक्ट्रेस ने Gene Goodenough संग शादी रचाई.

इस शादी से प्रीति के दो बच्चे हैं. 2021 में उनके जुड़वा बच्चे हुए. दोनों का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ.

Read Next