4 June 2025
Credit: Instagram
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंबाज किंग्स को हराकर जीत हासिल की. हार के बाद पंजाब किंग्स की सह-मालिक और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भावुक नजर आईं.
इस साल पंजाब किंग्स के पास भी आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करने का मौका था, लेकिन अफसोस उनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया.
मैच में मिली हार के बाद प्रीति जिंटा को उदास देख उनके फैंस का दिल भी टूट गया. सोशल मीडिया पर प्रीति के कई फोटोज-वीडियो वायरल हो रहे हैं.
वायरल वीडियो में प्रीति जिंटा फाइनल मैच खत्म होने के बाद मैदान से बाहर जाते हुए नजर आईं. उनके चेहरे पर निराशा और मायूसी साफ नजर आई.
हालांकि, हार के बाद भी प्रीति अपनी टीम के खिलाड़ियों को चीयरअप करना नहीं भूलीं. प्रीति जिंटा के इस एटीट्यूड ने फैंस के दिलों को जीत लिया है.
रेड एंड व्हाइट सलवार सूट में प्रीति जिंटा बेहद प्यार लगीं, लेकिन उनके चेहरे पर उदासी दिखी. प्रीति जिंटा के वायरल वीडियो पर लोग उन्हें चीयरअप करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि प्रीति जिंटा साल 2008 से आईपीएल का हिस्सा हैं. वो हर मैच में अपनी टीम का हौसला बढ़ाती नजर आईं. हालांकि, पंजाब टीम अभी तक खिताब नहीं जीत पाई.