प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने क्रॉप टॉप में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, ट्रोल्स बोले- कुछ ढंग का पहन लो

17 अक्टूबर 2023

फोटो: @rubinadilaik 

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वो लगातार फोटो और वीडियो शेयर कर रही हैं.

रुबीना ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

अब रुबीना दिलैक ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्हें अलग-अलग आउटफिट पहने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है.

इस वीडियो में रुबीना शॉर्ट ड्रेसेज पहने घूम रही हैं. इसके अलावा उन्हें कलरफुल क्रॉप टॉप पहने देखा जा सकता है. एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही हैं.

वीडियो शेयर कर रुबीना ने लिखा, 'अलग-अलग स्टाइल अलग अलग मूड्स के साथ.' एक्ट्रेस के सभी लुक्स काफी गॉर्जियस हैं. हालांकि उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. 

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'कपड़ों की दिक्कत नहीं है. अरे ऐसे टाइम पर कुछ तो अच्छा पहन लो.' दूसरे ने लिखा, 'लगता है दुनिया में ये मां बनने वाली हैं.'

दूसरी तरफ रुबीना के फैंस उन्हें देखकर बेहद खुश हैं. फैंस ने एक्ट्रेस को सबसे प्यारी, हॉट और खूबसूरत मां बता दिया है. कुछ का कहना है कि प्रेग्नेंसी में भी रुबीना ने एक्स्ट्रा वेट नहीं बढ़ाया है.

रुबीना दिलैक ने एक्टर अभिनव शुक्ला से 21 जून 2018 को शादी की थी. अब शादी के 5 साल बाद कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है.