19 OCT 2025
Photo: Instagram @poojabediofficial
पूजा बेदी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. मगर उनकी जर्नी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है.
Photo: Instagram @poojabediofficial
एक वक्त पर वो जब फिल्मों में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही थीं, तभी उनकी पर्सनल लाइफ में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था.
Photo: Instagram @poojabediofficial
एक्ट्रेस के 26 साल के भाई ने बीमारी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया था. वो वक्त पूजा के परिवार के लिए काफी मुश्किल था. भाई की मौत से वो टूट गई थीं.
Photo: Instagram @poojabediofficial
अब सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में पूजा बेदी ने बताया कि कैसे उनके छोटे भाई की मौत का उन्हें तगड़ा सदमा लगा था.
Photo: Instagram @poojabediofficial
पूजा ने बताया कि उस वक्त वो प्रेग्नेंट भी थीं. उन्हें इस बात का डर लग रहा था कि कहीं इमोशनल ट्रॉमा की वजह से उनका मिसकैरेज न हो जाए.
Photo: Instagram @poojabediofficial
पूजा बोलीं- लोग मुझे शांत करने की कोशिश कर रहे थे. मैं भी अपने गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए शांत रहना चाहती थी.
Photo: Instagram @poojabediofficial
'मैं नहीं चाहती थी कि ट्रॉमा की वजह से मेरा मिसकैरेज हो या बच्चे को कोई नुकसान पहुंचे. मैं खुद को पॉजिटिव रख रही थी.'
Photo: Instagram @poojabediofficial
'मैं उसे बहुत प्यार करती थी, उसे बहुत याद करती थी. लेकिन मुझे पता था कि उसकी जर्नी खत्म हो चुकी है और मेरी जर्नी अभी बाकी है.'
Photo: Instagram @poojabediofficial
पूजा ने बताया कि जब ये अनहोनी हुई, तब उनके पिता कबीर बेदी भाई सिद्धार्थ संग यूएस में थे. उनके पिता को ही सबसे पहले सिद्धार्थ के निधन के बारे में पता चला था.
Photo: Instagram @poojabediofficial