परिणीत‍ि की प्रेग्नेंसी क्रेविंग, पिज्जा के साथ खा रहीं अचार, दिखाया कलेक्शन

18 Oct 2025

Photo: Instagram @parineetichopra

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे बेस्ट फेज में हैं. वो जल्द मां बनने वाली हैं. परिणीति प्रेग्नेंसी के दौरान भी काफी एक्टिव हैं.

परिणीति का अचार कलेक्शन

Photo: Instagram @parineetichopra

वो यूट्यूब पर व्लॉग बनाकर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं. परिणीति ने अब एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपना लग्जरी देसी अचार कलेक्शन दिखा रही हैं.

Photo: Screengrab

परिणीति अपने अचार हर इंडियन घर की तरह शहद या किसी प्लास्टिक के डिब्बे में स्टोर करती हैं. एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्हें घर के बने अचार कलेक्ट करने का शौक है.

Video: Instagram @parineetichopra

एक्ट्रेस ने अपने किचन में रखे हर कलेक्शन को दिखाया है. उन्होंने बताया कि उनके पास कितने तरीके के अचार हैं और वो उसे कैसे खाना पसंद करती हैं. 

Photo: Screengrab

वीडियो के दौरान परिणीति कई बार अचार के चटकारे लेती नजर आई हैं. उन्हें पराठे के साथ अचार खाते देखा गया. लेकिन अंत में ट्विस्ट तब देखने मिला, जब उन्होंने आम के अचार का मसाला पिज्जा के ऊपर लगाकर खाया.

Photo: Screengrab

वो आम के अचार के साथ पिज्जा इतने मजे से खा रही थीं कि उसे देखकर फैंस हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. वो परिणीति के लिए लिख रहे, 'प्रेग्नेंसी में अचार की क्रेविंग...हाहाहा.'

Photo: Screengrab

परिणीती और उनके पति राघव चड्ढा ने अगस्त महीने में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी नजर आ रहा है. उन्हें इस तरह देखकर फैंस काफी खुश हैं.

Photo: Instagram @parineetichopra