24 SEP 2025
Photo: Instagram @parineetichopra
पावर कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के लिए आज ( 24 सितंबर) का दिन काफी यादगार और स्पेशल है, क्योंकि 2 साल पहले इसी दिन दोनों दो से एक हुए थे.
Photo: Instagram @parineetichopra
परिणीति और राघव ने 24 सितंबर, साल 2023 में उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था. कपल आज अपनी सेकंड वेकिंड एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है.
Photo: Instagram @parineetichopra
शादी की सालगिरह के खास मौके पर प्रेग्नेंट परिणीति चोपड़ा ने पति राघव के लिए एक लविंग पोस्ट शेयर की है.
Photo: Instagram @parineetichopra
परिणीति ने पेरिस वेकेशन से अपने डार्लिंग हबी राघव संग कुछ थ्रोबैक तस्वीरें साझा की हैं. इन फोटोज में हाईलाइट राघव की टी-शर्ट है.
Photo: Instagram @parineetichopra
दरअसल, राघव की टी-शर्ट पर लिखा है- आई हार्ट पेरिस...लेकिन एक फोटो में परिणीति ने PARIS के S को छिपाकर PARI कर दिया, जो उनका निकनेम भी है.
Photo: Instagram @parineetichopra
इन तस्वीरों के साथ परिणीति ने कैप्शन में लिखा- एक पत्नी के तौर पर गलती को सुधारना मेरी ड्यूटी है. हैप्पी एनिवर्सरी माई Ragaii.
Photo: Instagram @parineetichopra
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- मेरी जिंदगी का प्यार, मेरा पगलू दोस्त, मेरा शांत पति. आपके साथ बाकी की जिंदगी गुजारने का इंतजार नहीं कर सकती.
Photo: Instagram @parineetichopra
वहीं, राघव ने भी अपनी गॉर्जियस पत्नी को खास अंदाज में एनिवर्सरी विश की है. राघव ने सेम तस्वीरें शेयर करके लिखा- पत्नी किसी भी दूसरी चीज को खुद से ज्यादा प्यार नहीं करने देती.
Photo: Instagram @parineetichopra
'जगहों को भी नहीं. हैप्पी एनिवर्सरी उस लड़की को जो हर जगह को मेरे लिए घर जैसी बनाती है.'
Photo: Instagram @parineetichopra
राघव और परिणीति की एक दूसरे के लिए एडोरेबल एनिवर्सरी पोस्ट फैंस का दिल जीत रही है. फैंस दोनों को क्यूटेस्ट, एडोरेबल कपल बता रहे हैं.
Photo: Instagram @parineetichopra
बता दें कि परिणीति चोपड़ा प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं. परिणीति और राघव के नन्हे मेहमान का उनके परिवार समेत फैंस को भी बेकरारी से इंतजार है.
Photo: Instagram @parineetichopra