लाल सूट-बिंदी, प्रेग्नेंट परिणीति ने मनाई नवमी, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो

1 Oct 2025

PHOTO: Screengrab 

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा फैन्स के फेवरेट कपल हैं. जल्द ही इनका घर नन्हे मेहमान की किलकारी से गूंजने वाला है.

परिणीति ने मनाई नवमी   

PHOTO: Screengrab 

प्रेग्नेंसी में परिणीति काफी एक्टिव दिखाई दे रही हैं. नवमी के मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है.

PHOTO: Screengrab 

वीडियो में एक्ट्रेस रेड सूट और लाल बिंदी में दिख रही हैं. उनके हाथ में पूजा का "कलावा" बंधा हुआ है.

Video: Instagram @parineetichopra

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि नवरात्री फील्स. वीडियो में उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ देखा जा सकता है.

PHOTO: Screengrab 

इस पहले परिणीति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए यूट्यूब व्लॉगर बनने की जानकारी दी थी.

PHOTO: Screengrab 

परिणीति को देखकर साफ पता चलता है कि वो अपनी प्रेग्नेंसी को खूब एंजॉय कर रही हैं और फैन्स को भी एंटरटेन कर रही हैं.

Video: Instagram @parineetichopra

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो आखिरी बार उन्हें 'अमर सिंह चमकीला' फिल्म में देखा गया था. जल्द ही वो नेटफिलिक्स की सीरीज में नजर आएंगी.

Video: Instagram @parineetichopra